राष्ट्रीय (08/06/2013) 
छोटूराम इंटर कालेज में छात्रों का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। चैधरी छोटूराम इंटर कालेज के सैंकड़ों छात्रों ने कालेज प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते जमकर हंगामा किया तथा सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कृषि संकाय की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कालेज के 122 छात्र फेल हो गये हैं। फेल हुए छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक साजिश के तहत फेल कराया गया है और परीक्षा में ग्रेस के अंक भी नहीं दिये गये। उग्र छात्रों ने सरकुलर रोड पर जाम लगा दिया तथा जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
एबीवीपी के सह मंत्री लोकेश पांचाल के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने ने बताया कि छोटूराम कालेज के 138 छात्रों ने कृषि वर्ग में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिनमें से 122 को फेल कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी कृषि रसायन विज्ञान में फेल हुए हैं और उन्हें ग्रेस भी नहीं दिया गया है। लोकेश पांचाल ने रसायन विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने की मांग की। बाद में उक्त छात्र कचहरी में चल रहे रालोद के धरने पर पहुंचे तथा अपनी समस्या रखी। रालोद नेताओं ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग का आवश्वासन दिया। इस दौरान छात्र नेता रोहन त्यागी, हरेन्द्र शर्मा, सचिन गोयल, धर्मेन्द्र तोमर, शिवांक सहरावत, रजत पंवार, विकास राठी, सचिन चैधरी, अर्जुन दत्त, प्रशांत बालियान, रवि कश्यप, अंकित ठाकुर, राहुल राय, विनय बालियान, लवी बालियान, सत्यदेव, विशाल ठाकरान, शुभन आदि मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.