राष्ट्रीय (08/06/2013) 
योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व धूमल सरकार ने अपने साढ़े पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया और इस दौरान उनके कार्यकाल में आरम्भ की गई योजनाओं का उद्घाटन ही करते रहें तथा कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित आधारशीला पट्टिकाओं को उखाड़ने में ही लगे रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी जो कांग्रेस कार्यकाल में आरम्भ की गई थी और जिनकी पट्टिकाएं बदली गई हैं।
 वीरभद्र सिंह आज मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र के तहत सुन्दरनगर विधानसभा के निहरी, रोहांड़ा, पौड़ा कोठी तथा सुन्दरनगर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
 वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार भाई-भतीजावाद तथा क्षेत्रवाद के आधार पर ही कार्य करती रही है और उन्होंने प्रदेश  लोक सेवा आयोग तथा प्रदेश  कर्मचारी चयन बोर्ड जैसे अहम संस्थानों में भी अपने चेहते फिट किए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को चुस्त-दरूस्त किया जाएगा ताकि योग्यता के आधार पर ही प्रदेश  के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।  उन्होंने कहा कि प्रदेश  सरकार यह सुनिशिचत बना रही है कि सभी निजी उद्योगों एवं उपक्रमों में 70 फिसदी रोजगार हिमाचल के नौजवानों को मिले और इसकी अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम छः महीनों में मिशन रीपिट के दृष्टिगत बिना किसी बजट प्रावधान एवं अन्य स्टाफ उपलब्ध करवाये ही अनेक कालेज खोल दिए, जिनमें मण्डी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में जितने भी काॅलेज खोले गए उनके लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया था, फिर भी अनेक काॅलेज भाजपा सरकार ने अकारण ही बन्द कर दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरत के अनुसार कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थान खोलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश  की सभी पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने के हर सम्भव प्रयास करेगी ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सके तथा विकास की गति को और तेज किया जा सके।
 वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के मिशन रीपिट को मिशन डीफिट में बदल दिया था औ अब भी वे लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी  को विजयी बनाने में भरसक प्रयास करेंगे, जिसके लिए उन्हें मण्डी संसदीय क्षेत्र के लोगों पर पूर्ण विवास है।
 वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने उनके विरुद्ध अनेक झूठे मामले दर्ज करवाए लेकिन माननीय न्यायालय द्वारा सभी निरस्त किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उनके और अन्य कांग्रेसी समर्थकों के विरूद्ध तो कार्रवाई की ही साथ ही आम आदमी को भी नहीं बख्शा गया और बिना वजह से तंग किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कोई कदम नहीं उठायेगी और दोषी चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
 वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेशवासियों के स्नेह एवं आशीर्वाद से ही वे हिमाचल प्रदेश  के छठी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए आगामी 23 जून को होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी  प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल एवं मुख्य संसदीय सचिव  राजेश धर्माणी ने भी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी  प्रतिभा सिंह के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
Copyright @ 2019.