राष्ट्रीय (08/06/2013) 
राज्यपाल द्वारा रेडक्रास मेले का शुभारम्भ
राज्यपाल एवं प्रदेश रेडक्रास समिति की अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने आज यहां ऐतिहासिक रिज+ मैदान पर वार्षिक रेडक्रास मेले का शुभारम्भ किया। इस मेले का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा, शिमला द्वारा किया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि रेडक्रास के लिये उदारतापूर्वक अशंदान करें ताकि समिति द्वारा अपनी मानवीय गतिविधियों को और आगे बढ़ाया जा सके। इन गतिविधियों में चिकित्सीय सहायता, बीमार तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना शामिल है। उन्होंने संसाधन जुटाने और धनराशि एकत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि भविष्य में बहुमूल्य जीवन बचाने में अधिक से अधिक योगदान दिया जा सके। रेडक्रास समिति पीडि़त मानवता को सहायता पहुंचाने और आवश्यकता के समय उनकी सेवा करने में विशेष रूप से सहायक सिद्ध हो रही है। 
सिंह ने मेले के आयोजन तथा समर्पित प्रयास करने के लिए हिमाचल प्रदेश रेडक्रास समिति के सदस्यों और स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रेडक्रास आन्दोलन को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रास गतिविधियों के साथ जुड़ें ताकि गरीब और असहाय व्यक्तियों की सहायता की जा सके।
राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं संगठनों द्वारा लगाये गए स्टाॅलों में जाकर वहां प्रदर्शित वस्तुओं में गहरी रूचि दिखाई।
उन्होंने इस अवसर पर रेडक्रास निधि में अंशदान भी किया।
मेले में 25 से अधिक स्टाॅल लगाए गए, जिसमें सैन्य अधिकारी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पत्नी संघ, पर्यटन एवं बागवानी विभाग द्वारा लगाए गए स्टाॅल और कैदियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के स्टाॅल शामिल हैं। खान-पान की विभिन्न वस्तुऐं, बेबी शो, फैंसी ड्रैस, स्किल गेम्स और अन्य गतिविधियां मेले का मुख्य आकर्षण रहीं।
इस अवसर पर विभिन्न स्थानीय विद्यालयों और मूक एवं बधिर विद्यालय, ढली के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
नगर निगम शिमला के महापौर संजय चैहान, उप-महापौर श्री टिकेन्द्र पंवर, राज्यपाल की सचिव  अनिता टेगटा, उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा तथा हिमाचल प्रदेश रेडक्रास अस्पताल शाखा के सदस्यों सहित अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
     
Copyright @ 2019.