राष्ट्रीय (24/08/2013) 
कोयला घोटाले की गुम फाइलों पर घमासान.
कोयला घोटले से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर सियासत लगातार तेज हो रही है... बीजेपी प्रधानमंत्री के बयान से कम पर मानने को राजी नहीं है... वहीं कांग्रेस संसद में किसी भी तरह फूड सिक्योरिटी बिल पास करवाने के लिए किसी भी तरह के सीधे टकराव को टालना चाहती है...
मानसून सत्र समेत संसद का तीन सत्र कोयला घोटाले की भेंट चढ़ाने के बाद आखिरकार यूपीए सरकार कोयले की कालिख से चुनावी साल में पीछा छुड़ाने में लग गई है...संसद नहीं चलने और बीजेपी समेत सभी विपक्षी दलों के हंगामे से परेशान होकर सरकार गायब हुए कोल आवंटन की फाइलों को ढूंढ़ने में लगी हुई है... सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इस एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही है.. सरकार ने शुक्रवार को संसद में गायब हुई फाइलों का ब्यौरा दिया...
Copyright @ 2019.