राष्ट्रीय (20/09/2013) 
एटीएम से लैस हुई करनाल जेल
दिल्ली की तिहाड़ जेल की तर्ज पर अब करनाल जेल के कैदी भी ब्रेड और बिस्किट बना पाएंगे...इसके लिए जेल डीजीपी यशपाल सिंघल ने करनाल जेल में बेकरी यूनिट का उद्घाटन किया है...इस बेकरी यूनिट से तैयार ब्रेड-बिस्किट को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आउटलेट खोलने की भी तैयारी की जा रही है....इसके अलावा, यहां तैयार ब्रेड बिस्किट की सप्लाई प्रदेश के दूसरे जेलों में भी की जाएगी.....बेकरी यूनिट के उद्घाटन के बाद डीजीपी ने जेल परिसर में एक एटीएम मशीन का भी उद्घाटन किया...इस एटीएम का इस्तेमाल यहां के कैदी और उनके परिजन कर सकेंगे....करनाल जेल में फिलहाल एक हजार कैदियों के बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं....इस दौरान जेल डीजीपी ने बताया कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के जेल कर्मचारियों के भी वेतन बढ़ाए जाने की बात चल रही है...उन्होंने बताया कि रेवाड़ी, पानीपत, फतेहाबाद और पंचकुला में नई जेलों के निर्माण की योजना है..
Copyright @ 2019.