राष्ट्रीय (27/10/2013) 
पत्रकारिता एवं लेखन कार्यशाला का समापन आज
नई दिल्ली, 27 अक्तूबर. गाँधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से पत्रकारिता एवं
लेखन पर आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को समापन होने जा रहा है.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जाने-माने पत्रकार
राहुलदेव होंगे, जबकि अध्यक्षता गाँधी शांति प्रतिष्ठान की अध्यक्ष राधा
बहन भट्ट करेंगी. इस अवसर पर कार्यशाला प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के
हाथों प्रमाण-पत्र भी वितरित किया जाएगा.

पिछले दस दिनों से गाँधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा पत्रकारिता एवं लेखन पर
एक महत्वपूर्ण कार्यशाला चलाई जा रही है. इस कार्यशाला में अब तक जनसत्ता
के कार्यकारी संपादक ओम थानवी, एनडीटीवी के समाचार संपादक प्रियदर्शन,
जनसत्ता के पूर्व समाचार संपादक एवं 'यथावत' पत्रिका के वर्तमान संपादक
रामबहादुर राय, अमर उजाला के पूर्व कार्यकारी संपादक राजेश रपरिया एवं
अरविन्द मोहन, गाँधी मार्ग के संपादक अनुपम मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार अरुण
कुमार त्रिपाठी, अनिल चमड़िया, अवधेश कुमार, सोपान जोशी, प्रसून लतांत,
संत समीर, एबीपी न्यूज़ के खेल संवाददाता शिवेंद्र कुमार सिंह तथा इंडिया
वाटर पोर्टल के संपादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिराज केशर जैसे मत्वपूर्ण
लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त हो चुका है.

कार्यशाला का संयोजन वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार अभय प्रताप ने किया है. इस
कार्यशाला का मूल उद्देश्य ऐसे नवजवानों के अंदर मूल्यात्मकता एवं सार्थक
दृष्टि को बढ़ावा देना है जो पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं
या किसी और क्षेत्र में रहते हुए भी पत्रकारिता से जुड़े रहना चाहते हैं.
Copyright @ 2019.