राष्ट्रीय (08/11/2013) 
बीएसएफ का मेला-इक मुस्कान

दिनांक 08 नवंबर 2013 को सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली के पास, ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन  के ठीक विपरित, मेला ग्राउंड में बी.एस.एफ. मेला - इक मुस्कान का उद्धाटन श्रीमती गुरशरण कौर पत्नी माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया। बावा अध्यक्षा श्रीमती सुधा जोशी, पत्नी श्री सुभाष जोशी, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल तथा अन्य बावा सदस्यों ने मुख्य अतिथी का स्वागत किया। इस तीन दिनों तक चलने वाले बी.एस.एफ मेला 2013 बावा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

2.    बीएसएफ के इतिहास में पहली बार विदेशी अर्द्धसैनिक बल के पत्नी संघ द्वारा हिस्सा लिया गया। बार्डर गार्ड बाग्लादेश के SHIPKS, Simanto Paribar Kailyan Samiti, द्वारा इस मेले में बाग्लादेश की आकर्षक साडि़यॉ, हस्तशिल्प एवं चमड़े का सामान सामान बिक्री के लिये लगाये गये थे।

3.     मुख्य अतिथि महोदया ने मेला के उद्धाटन के दौरान कहा कि बीएसएफ ने इस वर्ष लोगों के चेहरों पर मुस्कान, लाने के लिए अनेकों कार्य किए हैं - जिनमें से प्रमुख हैं - बावा, द्वारा cleft lip के मुफ्त इलाज के लिए, patients  के मुफ्त इलाज के लिए NGO- Smile Train India के साथ मिलकर शुरू की गई एक अनोखी पहल।  जिसके तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बसमजि सपच  से पीडित बच्चों को खोज कर उनका सफलता पूर्वक इलाज कराया जा रहा है।  कुछ देर पहले जब मैं इन बच्चों से मिली तो मैने देखा कि कटे होंठो के आपरेशन के बाद वास्तव में इन बच्चों की जिंदगी में एक बहुत ही बडा बदलाव आ गया है।  ये पहले अपने-आप को समाज की मुख्य धारा से कटा हुआ महसूस करते थे, किंतु अब इनमें एक नई चेतना, उमंग तथा जीने की एक नई चाह के साथ-साथ नई ऊर्जा का भी संचार हो रहा है।  इस परोपकारी कार्य से न केवल इनकी जिंदगी में एक नया बदलाव आया है अपितु इंसानियत की सेवा के इतिहास में भी इस बल द्वारा एक नई इबारत लिखी जा रही है।

4,     इस मेला में बीएसएफ द्वारा नृत्य और संगीत के भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थि ने अवधी, बुदेंलखण्डी और भोजपुरी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। नलिनी और कमलिनी ने अपने कथक नृत्य से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया और पश्चिम बंगाल की श्रीमती आलोकनंदा रॉय की नृत्य मंडली ने भी इस अवसर पर कालि नजरूल इस्लाम की कविताओं पर आधारित नृत्य का मंचन किया।

5.    बी.एस.एफ मेला 2013 एक मुस्कान के उद्धाटन समारोह के अवसर पर श्रीमती गुरशरण कौर पत्नी माननीय भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने उत्तराखंड में ठैथ् द्वारा किये गये राहत और पुर्नवास कार्य पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रथम प्रदर्षन किया गया। इस अवसर पर उन्होने बावा पत्रिका - प्रहरी संगिनी का भी विमोचन किया। उन्होने बावा द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की।

6.    इस अवसर पर जिन बच्चों का Cleft Lip का शल्य चिकित्सा बीएसएफ द्वारा की गई है, उनसे बातचीत की और बीएसएफ के द्वारा किये गये कार्य को सराहा और इस अवसर पर उन्होने DARPAN  नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जो Cleft Lip पर आधारित है।

7.     इस बार मेले में कौन बनेगा लखपति, चित्रकारी प्रतियोगिता, रैफल ड्रा, क्रीड़ा प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया है। साथ ही साथ रैफल ड्रा के लिए बंपर पुरस्कार भी रखे गये है।

8.     इस मेले में बी.एस.एफ. के विभिन्न बावा संगठनों द्वारा निर्मित समानों का प्रदर्शन किया गया और बिक्री के लिए देश भर से अद्वितीय कला-कृतियों और हस्तशिल्प के समानों को रखा गया।

9.     इस तीन दिवसीय मेला में कई रंगारंग कार्यक्रम होगे। मेला क्षेत्र में पूरे भारत के स्वादिश्ट व्यंजनों की पेशकश थी जो भव्य फूड कोर्ट में रखा गया था। इस मेले में बीएसएफ बैंड ने भी विभिन्न प्रकार के धुनों से दर्शको का मनोरंजन किया।

10.    बीएसएफ मेले में एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर बीएसएफ अस्पताल आर. के. पुरम द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई भी आगंतुक अपने लिपिड प्रोफाइल परीक्षण, हेपाटाइटिस परीक्षण, अस्थि घनत्व परीक्षण, नेत्र परीक्षण और रक्त समूह परीक्षण जांच करा सकते है।

11.    मेला के माध्यम से (बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) का प्रयास है कि बीएसएफ की विधवाओं और जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए कार्य कर रही है । इस गतिविधि के माध्यम से प्राप्त राषि वर्तमान और भविश्य की जरूरतों के लिए बल के कल्याण कोश में जमा होता है।

 

Copyright @ 2019.