राष्ट्रीय (08/11/2013) 
देश की राजधानी में धूमधाम से मनी छठ पूजा
देश की राजधानी में धूमधाम से मनी छठ पूजा ..कही लेजर शो तो कही मंच पर भोजपूरी गीत संगीत से पूरी रात नाचे लोग ....बाहरी दिल्ली के नरेला में व मंगोलपुरी में जमकर झूमे हजारो लोग ..मंगोलपुरी में पानी के फवावहरो के उपर लेजर लाइट्स व गीत संगीत हुआ तो नरेला के छठ घाट पर हर साल की भाँती जाने माने भोजपुरी गायक आये और करीब पचास हजार लोग यहा पहुंचे ..कुछ लोग पूरी रात छठ पूजा के घात पर पूजा करके सोये और सुबह की पूजा के बाद घर को आये नरेला के कार्यक्रम में हर साल दिल्ली की मुख्यमंत्री तक पहुँचती थी पर इस बार चुनाव आचार संहिता को देखते हुए नरेला में पचास हजार की भीड़ से भी नेता नदारद मिले .............भोजपुरी सम्राट कल्पना व आनन्द झा मंच पर गा रहे है ....जगह है बाहरी दिल्ली के नरेला के रामलीला ग्राउंड में आयोजित छठ पूजा घाट ..यहा करीब ये पचास हजार पुरुष व महीला जमा है ...इन लोगो ने पहले पूजा की ..डूबते सूरज को अर्ध्य दिया उसके बाद यही पर ये लोग रूकते है ..इसी दौरान नरेला की जनहीत पूर्वांचल सोसाइटी गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमे ये जाने माने कलाकार आते है ...इस बार भोजपुरी सम्राट कल्पना आई ..और लोग ये देखिये कल्पना के गानों पर कैसे नाच रहे है ..( कल्पना के गाने व लोगो के नाचते हुए विसुअल है ) ...यही नहीं यहा भोजपुरी के बाद बिच में रसिया के तौर पर हरियाणा व युपी के गीत संगीत को भी पेश किया गया ..पचास हजार लोगो के इस सफल आयोजन के लिए आयोजक पुलिस व प्रशासन का शुक्रिया आकार रहे है और बेहद खुश है ...
  इसी तरह मंगोलपुरी के संगीतमय फ्वाहरो का भी लोगो ने आननद लिया ..यहा प्रोजेक्टर से पानी के फवाह्रो के उपर ये फिल्मे चल रही है ..भोजपुरी गीत संगीत जारी है ...यहा हर साल की तरह दिल्ली सरकार के बैनर पोस्टर नजर नहीं आये और नेता आये तो वे भी चुपचाप अपनी पूजा की रश्म अदा कर चलते बने ....यही से विधायक व दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान ..भी आये और अपनी पूजा करके चले गये ..
Copyright @ 2019.