राष्ट्रीय (10/11/2013) 
गुप्ता नई दिल्ली में भारी बोट बटोरने में कामयाब होंगे: जेटली
नई दिल्लीए नवंबर 10 - राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया की आने वाले विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भारी मत बटोरने में कामयाब होंगे और अपनी प्रतिस्पर्धी शीला दीक्षित को भारी वोटों से मात देंगे।

श्री अरुण जेटली ने आज 14, बिशंबरदास मार्ग पर श्री गुप्ता के इलेक्शन ऑफिस का उद्धाटन किया। इस शानदार समाहरोह में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष श्री विजय गोयलए दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता श्री विजय कुमार मलहोत्रा और बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री हर्ष वर्धन भी मौजूद थे।  
इस मौके पर बोलते हुए श्री जेटली ने कहाए श् दिल्ली में कई राजनैतिक पार्टी ऐसी हैंए जो आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती हैंण्श् लेकिन दिल्ली का आम आदमी उन लोगों का साथ नहीं देगी जो तौकीर राजा से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। इन नई पार्टियों के नेता उन लोगों से हाथ मिला रहे हैंए जिन्होंने दिल्ली पुलिस अधिकारी श्री मोहन चंद शर्मा के बलिदान पर सवालिया निशान उठाए हैं।
उद्धाटन के बाद इलेक्शन ऑफिस में हवन समारोह के पश्चात श्री विजेंद्र गुप्ता ने हज़ारों समर्थकों के साथ 4 किमी दूर गांधी सदन पर स्थित ऐतिहासिक वालमिकी मंदिर तक पदयात्रा की। मंदिर में पूजा के बाद श्री विजेंद्र गुप्ता ने वालमिकी बस्ती के निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के करीब से समझा।  
श्री गुप्ता ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि शीला दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा को बड़ी बस्ती में तबदील कर दिया है। इस इलाके में मौजूद झुग्गी.झोंपड़ियों में रहने वाले लागों के पास मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। कांग्रेस सरकार ने वालमिकी और अन्य बिरादरी के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। सत्ता में काबिज होने के बाद बीजेपी सरकार समाज के कमज़ोर वर्ग को रोज़गार के नए मौके मुहैया कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण योजनाओं पर काम करेगी। समाज के कमज़ोर वर्ग के लिए उपयोगी और उच्च शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा। इन योजनाओं के ज़रिए इस वर्ग की प्रतिष्ठा में मूलभूत बदलाव लाने में मदद मिलेगी

Copyright @ 2019.