राष्ट्रीय (11/11/2013) 
सिया बिंदल की कलाओं को प्रदर्शित किया
एक्सप्रेशन आफ इंडिया कल्चर की ओर से अभिनय आराधना भरत नाटयाम की शानदार प्रस्तूति दिल्ली के आर्या आडिटोरियम में की गई जिसमें सिया बिंदल की कलाओं को प्रदर्शित किया गया।
    भरत नाटयम की प्रसिद्ध अंतराष्टरीय गुरु जयालक्ष्मी ईश्वर की शिष्या कुमारी सिया बिंदल ने अपनी कला से भरत नाटयम की कला को इस तरह प्रदर्शित किया गया कि लोग दंग रह गए। पढ़ाई के साथ साथ  पिछले 8 वर्षों से भारतीय कला ष्ष्भरत नाटयमष्ष् सीख रही विभिन्न प्रस्तुतियां दे चुकी 11वीं कक्षा की छात्रा सिया बिंदल विभिन्न टीवी चैनलों के कार्यक्रमों तथा कामन वैल्थ गेमज में भी प्रस्तुतियां दीं। 
    आर्या आडियोटोरियम में अभिनय आराधना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य श्री राजिन्द्र अग्रवाल तथा गेस्ट आफ आनर  वी. एस. पी. के. इंटरनेश्नल स्कुल की प्रिसींपल डा. डाली जेतली तथा प्रसिद्ध कत्थक नृतिका सुमीता शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित की। 
लोकसभा सदस्य श्री राजिन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज हमारा देश जहां पाश्चात्य कला की ओर आकृषित हो रहा है वहीं सिया बिंदल जैसी कुछ बच्चियां भारत की कला भरत नाटयम, को आगे बढ़ा रहीं हैं जिसके लिए सिया बिंदल जैसी बच्चियां धन्यवाद की पात्र हैं।
वहीं सिया बिंदल की गुरु भारत नाटयम की प्रसिद्ध अंतराष्टरीय गुरु शयालक्ष्मी ईश्वर ने कहा कि कला भारत की धरोहर है परंतु आज लोग पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकृषित हो रहे हैं जो एक चिन्ता का विषय है। 
 इस अवसर पर भाजपा के पुर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री तथा वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खटटड़ए अग्रोहा टरस्ट के राष्टरीय उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता के अतिरिक्त कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। वहीं सिया बिंदल के माता पिता श्री मति रितू बिदंल तथा श्री हंस बिंदल ने लोगों का धन्यवाद किया।
Copyright @ 2019.