राष्ट्रीय (12/11/2013) 
चुनावी विज्ञापन से विवादों में फंसी बीजेपी
बीजेपी का मध्यप्रदेश सरकार का चुनावी विज्ञापन विवादों में घिर गया है...अखबारों में छपे विज्ञापन में पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह के संग शहीदों के ताबूत को दिखाया गया था...कांग्रेस के बाद अब आर्मी मुख्यालय ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है और बीजेपी का चुनाव चिह्न बदलने की मांग किया है...मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी...विज्ञापन को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान जारी है....कांग्रेस ने विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति से शिकायत की है...पहले एमपी  कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने हबीबगंज थाने में आवेदन देकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...फिर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से शिकायत कर दी...अब आर्मी मुख्यालय ने विज्ञापन को भावनाओं को भड़काने वाला करार देकर चुनावी प्रचार में इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है...बीजेपी ने विज्ञापन पर सफाई देते हुए कहा कि गलती से विज्ञापन में सेना के तश्वीरों आ गई हैं
Copyright @ 2019.