राष्ट्रीय (21/11/2013) 
बाबा रामदेव पर मुकदमें, कांग्रेस का हिन्दू विरोधी अभियान - गोयल
नई दिल्ली, 21 नवम्बर। उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार द्वारा योग गुरू बाबा रामदेव पर दर्ज किए गए मुकदमों पर राष्ट्रवादी शिवसेना ने कड़ी नाराजगी जताई है और सरकार के इस कदम को हिन्दू धर्म गुरूओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ही एक हिस्सा बताया है।
पार्टी द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार द्वारा बाबा रामदेव पर दर्ज किए गए एक साथ 81 मुकदमें हिन्दू व हिन्दू धर्मगुरूओं के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि देश के सभी हिस्सों में चल रहे कांग्रेस विरोधी अभियान और हिन्दुत्ववादी संगठनों को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस व हिन्दू विरोधी सरकारें पूरी तरह से घबरा गई है और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके अब वे हिन्दू धर्म गुरूओं को बदनाम करने पर आमादा हैं।
श्री गोयल ने कहा कि देश में हिन्दू धर्म गुरू पर लगाया गया ऐसा आरोप पहली बार नहीं लगाया गया बल्कि इससे पूर्व शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती, स्वामी नित्यानंद, कृपालू जी महाराज, संत आसाराम बापू एवं उनके बेटे नारायण सांई पर भी घिनौने आरोप लगाकर उन्हे व पूरे हिन्दू समाज को अपमानित करने के प्रयास किए जा चुके हैं परंतु हिंदू धर्म गुरूओं पर लगे आरोपो में अभी तक एक के खिलाफ भी आरोप सि( नहीं किए जा सके और बाद में मिथ्या ही साबित हुए है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव पर भी लगाया गया यह आरोप बाबा सहित पूरे हिन्दू समाज को बदनाम करने का एक कुचक्र है जिसके लिए देश के पूरे हिन्दू समाज को आगे आकर कांग्रेस की इस हिन्दू विरोधी नीति का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि हिन्दू धर्मगुरूओं को अपमानित करने वाली सरकार जामा मस्जिद के इमाम बुखारी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी, जिस पर सैकड़ों अपराधिक व देश द्रोही मुकद्में दर्ज हैं बल्कि उसे तो उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाकर सरकारी दामाद बना रखा है।
Copyright @ 2019.