राष्ट्रीय (26/11/2013) 
शिवकुमार तिवारी ने पूजा अर्चना करके मोबाइल दफ्तर खोला
नई दिल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शिवकुमार तिवारी ने आज आखिर परेशान होकर अपना चलता फिरता चुनाव कार्यालय मैदान में उतर ही दिया शिव कुमार तिवारी ने कई बार चुनाव आयोग,NDMC चेयमैन,दिल्ली पुलिस सबको दफ्तर अलाट करने के लिए लिखा था लेकिन अभी तक उन्हें न तो इसकी इजाजत ही मिली थी और न ही अभी तक कोई जगह ही दी गयी थी..आज नौकरशाही से परेशान होकर आखिर उन्हें ये दफ्तर नई दिल्ली कि सड़को पर उतारा है जो जगह जगह जाकर शिव कुमार तिवारी का प्रचार करेगा 
         आज सुबह प्राचीन हनुमान मंदिर से शिवकुमार तिवारी ने पूजा अर्चना करके इस काफिले को रवाना किया  इस मोबाइल दफ्तर उन सब सुविधाओ का ध्यान रखा गया है जिनकी जरुरत एक दफ्तर में पड़ती है..इस मौके पर शिव कुमार तिवारी का कहना है कि सरकार भले ही इन्हे कितना भी परेशान कर ले ये हार नहीं मानने वाले है आने वाले चुनावो में ये दिल्ली कि भर्ष्ट सरकार को चुनाव जीतकर करारा जवाब देंगे..शिवकुमार तिवारी NDMC में भर्ष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव में उतरे है इससे पहले भी ये एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के तौर पर इस लड़ाई को लड़ चुके है
Copyright @ 2019.