राष्ट्रीय (10/12/2013) 
वित्‍त मंत्री कल दो दिवसीय दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम कल दिल्‍ली में दो दिवसीय दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन का मूल विषय अगले पांच वर्षों का एजेंडा है। आरंभिक पूर्ण व्‍याख्‍यान सत्र की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष डॉ. सी रंगराजन करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी राजन इसमें भाग लेंगे और वित्‍तीय क्षेत्र में सुधार पर व्‍याख्‍यान देंगे। दोपहर के सत्र की अध्‍यक्षता योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ मोंटेक सिंह आहलूवालिया करेंगे जिसका विषय होगा-वैश्विक आर्थिक विकास-पूर्व, मौजूदा और भविष्‍य के लिए सबक। हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर नाथन नन्‍न और यूसीएलए एंडर्सन स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट के रोमेन वाकजियार्ग, इस सत्र के वक्‍ताओं में शामिल होंगे।

दोपहर दूसरे सत्र में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. बिमल जालान ‍व्‍यापार, वित्‍त और सुधार विषय पर बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इसके वक्‍ताओं के पैनल में कोलंबिया बिजनेस स्‍कूल के प्रोफेसर शांग जिन वेई, आईपीईए ब्राजीलके प्रोफेसर रेनातो बउमान, फिक्‍की की अध्‍यक्ष और एचएसबीसी लिमिटेड की कंट्री हेड (भारत) नैना लाल किदवई, एक्जिम बैंक के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अनुराग जैन तथा आईएफसीआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक श्री एस बी नायर शामिल होंगे।

चाय के उपरांत पहले पूर्ण सत्र का विषय होगा कृषि, खाद्य सुरक्षा और समावेशीकरण-चुनौतियां। इसकी अध्‍यक्षता भारतीय स्‍टेट बैंक की अध्‍यक्ष सुश्री अरुंधति भट्टाचार्या करेंगी। इस सत्र के वक्‍ताओं में लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स के प्रोफेसर रूथ कट्टुमुरी, कृषि लागत और मूल्‍य आयोग (सीएसीपी) के अध्‍यक्ष डॉ. अशोक गुलाटी तथा भारतीय ओवरसिज बैंक के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री एम नरेन्‍द्र शामिल होंगे।

पहले दिन के अंतिम सत्र में हार्वर्ड विश्‍वविद्यालय की प्रोफेसर गीता गोपीनाथ वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में भारत विषय पर व्‍याख्‍यान देंगी ज‍बकि इसकी अध्‍यक्षता अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष भारत के पूर्व प्रतिनिधि तथा वित्‍त मंत्रालय के पूर्व आर्थिक सलाहकार डॉ अरविन्‍द विरमानी करेंगे।

दिल्‍ली आर्थिक सम्‍मेलन के दूसरे दिन इसके प्रात: सत्र में कॉर्पोरेट मामलों के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सचिन पायलट विशेष व्‍याख्‍यान देंगे। इस सत्र के बाद उद्योग और सेवा: चुनौतियां विषय पर पूर्ण सत्र आयोजित किया जाएगा। भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) के अध्‍यक्ष तथा एंफोसिस लिमिटेड के सह संस्‍थापक और कार्यकारी उपाध्‍यक्ष श्री एस गोपालकृष्‍णन इसकी अध्‍यक्षता करेंगे। इस सत्र के वक्‍ताओं में ब्रसल्‍स विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर आंद्रे सापिर, माइंडट्री के अध्‍यक्ष श्री सुब्रतो बागची, अपोलो अस्‍पताल की सुश्री संगीता रेड्डी और आईडीबीआई बैंक के अध्‍यक्ष श्री एम एस राघवन शामिल होंगे।

सम्‍मेलन के समापन सत्र का विषय, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फायनान्सिंग एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस: चाईलेंजेज होगा। वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव डॉ अरविन्‍द मायाराम इसमें स्‍वागत संबोधन करेंगे। इसमें भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) के अध्‍यक्ष श्री अशोक चावला तथा लार्सन एंड टुब्रो के मुख्‍य कार्यकारी तथा प्रबंध निदेशक श्री के वेंकेटेश मुख्‍य भाषण देंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री ऑस्‍कर फर्नांडिस विदाई भाषण देंगे। विदाई संबोधन के साथ ही दो दिनों के सम्‍मेलन का समापन होगा।
Copyright @ 2019.