राष्ट्रीय (14/12/2013) 
कांग्रेस जनलोकपाल बिल संसद से पास कराने पर राजी
हाल फिलहाल चार राज्यों में हुए चूनावों में चारो खाने चित हुई कांग्रेस जनलोकपाल बिल संसद से पास कराने पर राजी हो गई है...कांग्रेस को बीजेपी के साथ अन्ना का साथ मिला है...लोकपाल पर सरकार और अन्ना हजारे की सहमति से आम आदमी पार्टी हैरान-परेशान हैं...आप नेता अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर अन्ना को बहकाने का आरोप लगाया है, आखिर कार वो घड़ी आ ही गई जिसकी रालेगन सिद्धि के गांधी अन्ना हजारे और देश के करोड़ों लोगों को इंतजार था...लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार ने कांग्रेस पार्टी की नींद खुल गई है...कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया की लोकपाल बिल राष्‍ट्रीय हित में जरूरी है...सभी पार्टियों को इसका समर्थन करना चाहिए.... राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकपाल बिल पास कराने के लिए प्रतिबद्ध है....लोकपाल हर मर्ज की दवा नहीं है, लेकिन यह देश के लिए जरूरी है....कांग्रेस पार्टी के हृदय परिवर्तन के बाद बीजेपी और अन्ना हजारे ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया है...बीजेपी ने साफ कर दिया है कि सराकर को शीतकालीन सत्र में बिल पास करवानी चाहिए और सेलेक्ट कमिटि का सुझाव नहीं बदलान चाहिए...तो लोकपाल को जन जन की आवाज बनाने वाले अन्ना हजारे ने सरकार और राहुल गांधी के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे जनता की जीत बताया है...रालेगण सिद्धि में लोकपाल बिल पास करवाने के लिए अनशन पर बैठे अन्ना ने कहा कि हमें सरकारी लोकपाल बिल मंजूर है...राज्यसभा में लोकपाल बिल पास होने पर अनशन तोड़ दूंगा...अन्ना ने समाजवादी पार्टी से भी सहयोग मांगा है.
सरकार लोकपाल का विरोध कर रही सभी पार्टियों को मनाने के बाद सोमवार को राज्यसभा से लोकपाल बिल पास करवाने की कोशिश करेगी....जनलोकपाल बिल पास होते देख आम आदमी पार्टी के नेताओं को सांप सूंघ गया है...आप नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि मैं सरकार के फैसले पर अन्ना की सहमति से हैरान हूं...ये लोकपाल नहीं जोकपाल बिल है...लोकपाल के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सबसे अचूक हथियार माने जा रहे लोकपाल बिल को अगर संसद से पास हो जाता है तो देश की जनता को लड़ाई लड़ने के लिए सूचना का अधिकार की तरह मजबूत हथियार हसिल हो जाएगा...लेकिन देखने वाली बात होगी की सरकार लोकपाल बिल पास करके जनता को इतना मजबूत हथियार मुहैया करवा पाती है जिससे सुरसा की तरह मुंह बाए खड़े भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा
Copyright @ 2019.