राष्ट्रीय (18/12/2013) 
अल्पसंख्यको के विकास पर केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध
रायपुर/18 दिसंबर 2013। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर पर कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने भारत के अल्पसंख्यकों के विकास एवं प्रगति के लिये जो अधिकार दिये हैं उसमें मुख्य रूप से शिक्षा का अधिकार अल्पसंख्यको का जीवन बेहतर हो उसके लिये संवैधानिक अधिकार के रूप में आर्थिक सशक्तिकरण एवं रोजगार के साधन उपलब्ध कराये हैं। नई रोशनी नाम की योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास की योजना लागू की है एवं कानून के तहत संरक्षण एवं सुरक्षा मुस्लिम समुदाय की वक्फ संपत्तियों का संरक्षण एवं विकास कमजोर समुदाय की स्वस्थ्य जनसंख्या योजना की प्रक्रिया में हिस्सेदारी अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिये 1054.89 करोड़ रू. जिसमें 61 लाख 13 हजार 718 पुरस्कार छात्रवृत्तियों के लिये निर्धारित है। भारत के पारसियों की जनसंख्या में गिरावट के लिये जियोपारसी नई योजना का शुभारंभ किया है, नेशनल वक्फ डेवलपमेंट कार्पोरेशन मुस्लिम समुदाय की हितो के लिये स्थापित हो चुका है। मल्टी-सेक्टोरेल डेवलपमेट प्रोग्राम का पुर्नगठन किया गया है। वर्तमान में यह देश के स्वदश  अल्पसंख्यक बाहुल ब्लाक में लागू हैं। अल्पसंख्यको के लिये विभिन्न देशो में अध्ययन के लिये शैक्षणिक ब्याज पर उपदान के लिये पढ़ो परदेश  की नई योजना लागू की है। जटिल रोगो के लिये चिकित्सा नई स्वास्थ्य योजना उपलब्ध करायी गयी है।
Copyright @ 2019.