राष्ट्रीय (27/12/2013) 
राष्ट्रवादी शिवसेना ने पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को राहत सामग्री बांटी
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। राष्ट्रवादी शिवसेना पदाधिकारियों ने आज पाकिस्तानी सरकार व जनता से त्रस्त पाकिस्तान से आए हिन्दू नागरिकों से नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर में जाकर मुलाकात की और उन्हें स्वेटर, जर्सी, कम्बल व दवाईयां व खाद्य सामग्री वितरित की। पार्टी प्रमुख श्री जयभगवान गोयल के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरित करने वालो में सर्वश्री विनोद कुमार जैन राष्ट्रीय महासचिव, हिरदेश अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चै. ईश्वर पाल सिंह तेवतिया प्रमुख थे।
पाकिस्तान से करीब 2 माह पूर्व यहां भारत पहुंचे इन करीब 150 हिन्दू भाईयों की दुर्दशा पर केन्द्र सरकार को कोसते हुए राष्ट्रवादी शिवसेना प्रमुख श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि सरकार इन्हे मदद तो दे ही नहीं रही उल्टा ये लोग जो कुछ भी पाकिस्तान से अपने साथ लेकर आए थे उसे छीन चुकी है। उन्होंने कहा कि कस्टम अधिकारियों ने इनके आभूषणों को जब्त कर लिया है और अब ये लोग खाली हाथ खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तो इनके साथ ज्यादती हुई ही है अब यहां हिन्दुस्तान में भी सरकार इन्हे बख्स नहीं रही है। इसका कारण एक ही है कि ये सभी हिन्दू समाज से हैं और भारत की सरकार हिन्दू शब्द से भी नफरत करती है।
श्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस के वोट बैंक के लिये दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक गए कांग्रेसी युवराज की नजर जन्तर-मन्तर पर खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की सर्दी में रह रहे इन करीब 150 लोगों पर अभी तक नहीं पड़ी जो प्रतिदिन कांग्रेसी सरकार के कार्यालयों में रोज धक्के खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामिक राष्ट्रो में तो हिन्दू कलंक है ही अब हिन्दुस्तान में भी इन कांग्रेसियों द्वारा हिन्दू को अभिशापित समझा जाने लगा है।
सरकार से मांग करते हुए श्री गोयल ने कहा कि सरकार तत्काल ही हिन्दुस्तान की स्थाई नागरिकता प्रदान करते हुए इनके रहने, खाने-पीने व इनके रोजगार की जिम्मेवारी उठाए तथा कस्टम द्वारा जब्त किए गए इन लोगों के आभूषणों को तुरंत इन्हे वापिस लौटाए।
Copyright @ 2019.