राष्ट्रीय (02/01/2014) 
रिश्वत खोर ने कहा कि वो 100 में से 50 रूपये अधिकारियों को देता था
फरीदाबाद के लघु सचिवालय में बनाये जा रहे आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के नाम पर आधार कार्ड ठीक करने वाले कम्पुटर ऑपरेटर और जिला उपयुक्त कि बिल्डिंग का इलेक्ट्रिशयन मिल कर लोगो से सौ रूपये वसूल रहे है जब इस कि शिकायत कि गई तो कंप्यूटर आपरेटर ने कान पकड़ के माफ़ी मांगी और कहा कि उसे उसके अधिकारीयों ने ऐसे ही आदेश दिए है हम आप को बता दें कि आधार  कार्ड का काम  जिला उपायुक्त कि देख रेख में हो रहा है , कान पकड़ कर माफ़ी मांगता वो शक्श फरीदाबाद के जिला उपयुक्त कार्यालय में  आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को ठीक करने का काम करता है सरकार कि तरफ से इस काम के लिए 15 रूपये तय किया गया है लेकिन ये यहाँ पर जिला उपयुक्त कि बिल्डिंग के इलेक्ट्रिशियन के साथ मिल कर लोगों से सौ  रूपये वसूल रहा है जब इस से कैमरे पर पूछा गया तो इसने  सौ कि बजाए 50 रूपये वसूलना काबुल किया और कहा कि ये 50 रूपये प्रति वेक्ति के हिसाब से अपने अधिकारियों को डेली जमा कराता  है और साफ तौर पर ये भी कहा कि उसे उसके अधिकारियों ने इस तरह के आदेश दिए है, उसके साथ बैठे जिला उपयुक्त कि बिल्डिंग के इलेक्ट्रिशयन नोरोत्तम से जब इस बार में पूछा गया तो उसने कहा कि ये कमरा उसी का है इस लिए ये आधार कार्ड बनाने वाले कमरे में बैठता है और उसे आधार कार्ड वालों ने ही बताया है कि वो लोगो से सौ रूपये लेने है उसे जब पूछा गया कि वो  शमिल है तो तरह तरह के बहाने बनाने लगा , इस बारे में जब जिला उपयुक्त से फोन पर शिकायत कि गई तो उन्होंने अपने एक अधिकारी को मौके पर भेजा और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केवल 15 रूपये फ़ीस है ये काम एक निजी कंपनी एम टेकनॉलेजी के नाम से है वही ये काम कर रही है और जिला उपयुक्त कार्यालय में इलेक्ट्रिशयन कोई नहीं है ये पी डब्लू डी का इलेक्ट्रिशयन नोरोत्तम है में इसे अभी पकड़वाता हूँ 
Copyright @ 2019.