राष्ट्रीय (11/01/2014) 
धरने पर बैठ संत गोपाल को प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया
फरीदाबाद में  केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के फरीदाबाद में पशुवधशाला खोलने के विरोध में सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर धरने पर बैठ संत गोपाल को प्रशासन ने पुलिस कि मदद से जबरन अनशन स्थल से उठा कर एम्बुलेंस से अस्पताल में भेज दिया है   
फरीदाबाद प्रशासन ने केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के फरीदाबाद में पशुवधशाला खोलने कि इजाजत दी है ये वधशाला करीब 22 करोड़ रूपये कि लागत से खोला जाना है जिसका संत गोपाल ने विरोध किया लेकिन प्रशसना ने उनकी और ध्यान नहीं दिया और क्षुब्ध हो कर वो आमरण अनशन पर बैठ  गए है आज अनशन का नौ वां दिन है प्रशासन से इस बीच कई दौर कि बात हो चुकी है  लेकिन संत गोपाल दास ने अपना अनशन नहीं तोडा है  आज डाक्टर ने उनकी गम्भीर हालत बताया जिसको देखते हुए प्रशासन ने उन्हें पुलिस कि मदत से जबर्दस्ती उठा कर एमबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है, संत गोपाल दास  के सयोगी परवीन त्यागी कि माने  तो एस डी  एम् के नेतृत्व में पुलिस ने बाबा को जबरन उठा लिया है
Copyright @ 2019.