राष्ट्रीय (01/05/2014) 
छापेमारी के दौरान बंद मिली राशन की दुकानें
गुलावठी। नगर में मेरठ से रसद एवं आपूर्ति विभाग की टीम छापा मारने के लिए पहुंची तो उन्हें नगर की सभी राशन की दुकाने बंद मिली। आखिरकार टीम को बैंरग लौटना पड़ा। मेरठ से आए प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक उस्मान खां ने बताया कि वह राशन डीलरों की रूटीन चेङ्क्षकग करने आए हे।
उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार राशन की दुकानें रोजाना सुबह ८ से शाम ४ बजे तक खुली होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो दुकाने बंद मिली है उन सभी नोटिस भेजे जायेंगे। जैसे ही छापेमारी की भनक राशन डीलरों को लगी तो उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी।
Copyright @ 2019.