राष्ट्रीय (15/05/2014) 
नया सवेरा लेकर आये नयी सरकार
झाझर (राहुल सोलंकी) झाझर के कुछ बुद्धिजीवी लेखक और सम्भ्रांत व्यक्तियों से पंजाब केसरी के संवाददाता ने चुनाव परिणाम आने की पूर्व संध्या पर वार्ता की जिसमें कुछ लोगों ने अपने विचार कुछ इस प्रकार रखे।
गजेन्द्र कुमार व मोहित कुमार जो श्री कृष्णा इंस्टीटयूट तकनीकी संस्थान चलाते हैं ने कहा कि हमारी शिक्षा एक पूरे जीवन में बुनियादी स्तम्भ पैदा करती है इसके लिए यहाँ ठोस और मजबूत शिक्षा प्रणाली की जरूरत है। आने वाली केन्द्र सरकार और यहाँ से विजयी प्रत्याशी इसके लिए लगातार प्रयास करेगा बाकि कमजोर वर्ग को तकनीकी संस्थान में शिक्षा का अवसर मिल सकता है।
दूसरी ओर कस्बे के ही मशहूर चिकित्सक डा0 राना का कहना है कि हर बीमारी का ईलाज सम्भव है लेकिन बिना संसाधनों के नहीं आज ऐसे समय में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा कमजोर बनी हुई है इसके लिए केन्द्र सरकार को अलग से विशेष पैनल बनाकर कार्य करना होगा। वहीं झाझर के ही व्यापारी भाई जमील खाँ ने कहा कि मँहगाई को रोकने के लिए नवगठित सरकार का अहम कदम होना चाहिए क्योंकि अपराध की जननी हमारी कमजोर अर्थव्यवस्था भी है।
आगे प्रधान हरगूलाल बोल पड़ते हैं कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं का खेल जगत से पूरा ध्यान हट चुका है और यहाँ कोई ऐसी संस्थान नहीं है जहाँ पर बच्चे खेल में अपना भविष्य उज्जवल कर सकें।
Copyright @ 2019.