राष्ट्रीय (18/05/2014) 
बस लूट गिरोह का परदाफाश (मुकेश कुमार 9528950006)
शिकारपुर- अलीगढ बुलन्दशहर क्षेत्र में रोड़बेज बसों में हो रही थैला छीन्ने व रूपये लूटने की बारदाते बढने पर एसएसपी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार व कोतवाली प्रभारी सुधीर त्यागी के कुशल दिशानिर्देशन में एक गठित टीम द्वारा लूट गिरोह करने वाले गिरोह को गिरफतार कर वहुत बडी सफलता प्राप्त की हैै।
शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने बुलन्दशहर रोड़ पर साई मंदिर के पास मुखबिर की सूचना पर जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र बृजमोहन निवासी कलाखुरी थाना खुर्जा देहात, योगेश उर्फ मूला पुत्र बृजमोहन निवासी कलाखुरी दिलीप पुत्र विजेन्द्र निवासी चिगरावली थाना जहागीरपुर, नवीन पुत्र ओंकार, निवासी सोमना थाना गभाना, राजा उर्फ राज पुत्र जगदीश निवासी गली न0 सात डोरी नगर गार्धी पार्क अलीगढ, अतीक अहमद पुत्र हाजी हवीव सददीक निवासी रामजी का बाड़ा पुरानी कोतवाली खुर्जा देहात, से पांच 315 वोर तमंचे दस जिन्दा कारतूस, 315 वोर छः कारतूस, 315 वोर गई।
जिसमें कोतवाली प्रभारी सुधीर त्यागी उपनिरीक्षक रमेशचन्द गौतम, उपनीरीक्षक संजय कुमार प्रभारी सुधीर त्यागी के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा लूट करने वाले गिरोह को पकड़कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की हैै। 15-5-2014 की रात्रि 11:30 बजे एक साहिबाबाद रोडबेज बस जिसका नम्बर यूपी 14 ए एफ 1390 में लूट गिरोह ने लूट की थी। पुलिस को मुखिर से सूचना मिली कि यह गिरोह एक बडी लूट करने की फिराक में हैै। तुरन्त एक टीम गठित की, कास्टेबल आकाश, मनीष त्यागी, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, नितिन कुमार, दीपक कुमार, व उदयवीर सिंह ने तुरन्त घेराबंदी करते हुये बदमाशों को घेरना शुरू किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
हलपुरा तिराहे पर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये पुिलस ने छः लूटेरो को गिरफातार करनें में सफलता प्राप्त की। जितेन्द्र उर्फ जीतू, शिवकुमार पुत्र बृजमोहन, निवासी कलाखुरी थाना खुर्जा देहात, योगेश उर्फ मूला, पुत्र बृजमोहन निवासी कलाखुरी खुर्जा, दिलीप पुत्र विजेन्द्र निवासी चिगरावली थाना जहागीरपुर, नवीन पुत्र आंेकार निवासी सोमना थाना गभाना, राजा उर्फ राज पुत्र जगदीश निवासी गली न0 डोरी नगर गाधी पार्क अलीगढ, अतीक अहमद पुत्र हवीव सददीक निवासी रामजी का बाड़ा पुरानी कोतवाली के पीछे खुर्जा नगर, से पांच 315 वोर तमंचे दस कारतूस जिन्दा, 315 वोर छः कारतूस, 315 वोर एक पीस्टल 32 वोर चार कारतूस 32 वोर एक पिस्टल, 32 वोर, 22 हजार रूपये नगद एक अपाची पीली मोटरसाईकिल न0 DL 8SAX-2914 जो भजनपुरा दिल्ली से चुराई थी।
 जिसका वहा मुकदमा दर्ज हैै। एक मोटर साईकिल पल्सर UP14SK 6452  भी बरामद की हैै। बदमाशों ने छः बारदाते कबूली हैै। 15-5-2014 की लूट में कन्डैक्टर का थैला परिचय पत्र बिल व बस के कागज व रकम बरामद की हैै। शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने लूटेरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया हैै। 
ऐसे करते थे लूट- पूरे गिरोह में 20 से 25 साल की उम्र के लड़के थे। घटना करने वाली बस में सबार हो जाते थे। पीछे से दो मोटरसाईकिल पर चलते थे। मौका मिलते ही बस सवार युवक अबैध तमंचे से डराकर लूटपाट जाते थे। करके बस से उतर जाते थे। पीछे चल रही मोटर साईकिल पर बैठकर दूर निकल जाते थे।
Copyright @ 2019.