राष्ट्रीय (19/05/2014) 
कार को बचाने के प्रयास में टाटा पलटी, करीब १ दर्जन घायल
गुलावठी। गुलावठी-बुलन्दशहर मार्ग पर जिन्दल के पास कार को बचाने के प्रयास में माल लेकर जा रहे व्यापरियों से भरी टाटा ४०७ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब १ दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त समचाचार के अनुसार हापुड़ के कपड़ा व्यापारी टाटा ४०७ में माल लादकर बुलन्दशहर मेे सोमवार को लगने वाली पैठ में अपनी दुकान लगाने के लिए जा रहे थे।
गुलावठी बुन्दशहर मार्ग पर जिन्दल के पास बुलन्दशहर की ओर से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में टाटा गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे पलट गई। गाड़ी के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना में करीब १ दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नगर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में खालिद पुत्र अब्दुल गफ्फार अलील, हसमुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन, इमरान व सोनू पुत्रगण हसमुद्दीन, सानू पुत्र मोबीन, समरी अहमद पुत्र वसीर अहमद, गुलजार पुत्र अब्दुल अजीज, नदीम पुत्र यामीन आदि है। सभी लोग हाुपड़ के ही रहने वाले है। व्यापारियों ने बताया कि गाड़ी में करीब २०-२२ लोग सवार थे, जिसमें से करीब १ दर्जन लोगों को चोंटे लगी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी को समीर पुत्र कलवा निवासी हापुड़ चला रहा था। हादस में से चालक को गम्भीर चोंटे लगी है जिसे हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Copyright @ 2019.