राष्ट्रीय (22/05/2014) 
गुलावठी की गैस एजेंसी आज आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं के हवाले
गुलावठी। गुलावठी की एक मात्र गैस एजेंसी आज आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं के हवाले होगी। गैस एजेंसी में व्याप्त भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्यप्रणाली के खिलाफ आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं की चल रही मुहिम में कंपनी के अफसर भी अब गैस एजेंसी को कोई छूट देने के विचार में नही है। जिसके चलते आज २३ मई को आर.टी.आई. कार्यकर्ता गुलावठी की एकमात्र गैस एजेंसी की जांच करेंगे।
गौरतलब है कि गुलावठी के जन जागरण कल्याण समिति (आर.टी.आई. कार्यकर्ता समूह) के वरिष्ठ सलाहकार मूलचंद अग्रवाल को इंडियन ऑयल एलपीजी की डिप्टी मैनेजर रेणुका शुक्ला ने जानकारी भेजी थी कि वह आज २३ मई को गुलावठी गैस एजेंसी की जांच होगी जिसकी सूचना गैस एजेंसी को भी दे दी गई थी।
जन जागरण कल्याण समिति (आर.टी.आई. कार्यकर्ता समूह) के अध्यक्ष त्रिलोकचंद शर्मा ने जांच के वक्त पुलिस की मौजूदगी की मांग प्रशासन से की है, उन्हें भय है कि एजेंसी संचालक जांच के वक्त कोई अप्रिय घटना के हालात ना पैदा कर दे। इसीलिए आज होनी वाली जांच पूर्ण रूप से पुलिस के संरक्षण में की जाएगी।
Copyright @ 2019.