राष्ट्रीय (22/05/2014) 
सुधर जाओं नही तो होगी कार्रवाई: रूहेला
गुलावठी। गत दिनों ऑटों में हुए प्रसव के मामले में स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. नवीन रूहेला ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठ लेते हुए उन्हें चेतावनी दी कि सुधर जाओं वरना कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा कर्मी अस्पताल को चलाने के लिए सुविधाओं के अभाव में भी दिन रात एक करके जुटी रहती है। इसीलिए उनके किसी कार्य को टाला नही जाए। उन्होंने कहा कि आशा अस्पताल की ऐसी रीढ़ है जो ग्रामीण अंचल में जाती है और मरीजों को अस्पताल तक लेकर आती है।
गौरतलब है कि ग्राम देहरा की आशा परवीन ने २ दिन पूर्व बताया था उसके गांव की आबिदा पत्नी दिलशाद को वह प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लेकर आई थी। लेकिन यहां तैनात एक कर्मचारी ने उन्हें बाहर कर दिया था। जिसके बाद वह पीडि़ता को ऑटों में लेकर जाने लगी। इसी बीच पीडि़ता को तेज दर्द होने लगे और ऑटों में ही प्रसव हो गया। अब पीडि़त महिला के कहने पर ही उसने शिकायत की है। उसने बताया था कि प्रसव विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोई भी सुविधा देने से पहले पीडि़तों से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है।
Copyright @ 2019.