राष्ट्रीय (23/05/2014) 
स्याना के विकास के लिए सौंपा माँगपत्र
स्याना- स्याना के विकास व सुविधाओं के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी को 5 सूत्रीय माँगपत्र दिया गया। माँगपत्र में उल्लेखित माँगों से नगर के अनेक समाजसेवियों ने सहमति जताई है।
हिंद जनसेवा एवं शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने एस डी एम अजीत कुमार सिंह को माँगपत्र में अवगत कराया है कि पर्यावरण स्वच्छता एवं शुद्धता के लिए पॉलिथीन का चलन/प्रयोग घातक है। माँग की गई है कि जनपद में चल रहे अभियान के तहत स्याना क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान चलाया जाए।
पर्यावरण की शुद्धता तथा बच्चों के मानसिक, शारीरिक विकास व मनोरंजन की दृष्टि से स्याना में 3 हरियाली पार्कों की स्थापना कराए जाने की माँग की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना के परिसर में स्थित शहीद स्तंभ पर नियमित सफाई व्यवस्था की माँग एस डी एम से की गई है।
भीषण गर्मी के चल रहे मौसम में नागरिकों व यात्रियों को राहत के परिप्रेक्ष्य में नगर के मुख्य चैराहों व बस स्टैण्डों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था कराए जाने की माँग की गई है। स्याना में रोडवेज बसों के आवागमन के मद्देनजर नगर में रोडवेज बस स्टैण्ड की स्थापना कराए जाने की माँग भी उपजिलाधिकारी ए के सिंह से की गई है।
माँगों को जनहितकारी बताते हुए पूर्व निर्विरोध निर्वाचित सभासद डा.संजय श्रोत्रिय, चेयरमैन पद के बसपा प्रत्याशी रहे डा.रईस मलिक, मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष घनश्यामदास गौतम, सपा लोहिया वाहिनी के नगराध्यक्ष संजय सैनी, अ.भा.उ.जागृति मंच के अध्यक्ष महेश चंद त्यागी, कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष नीरज त्यागी शेरू भाई, भाजपा नेता चंद्रमोहन शर्मा, कांग्रेसी नेता परवेज हाशमी, अनिल वाल्मीकि, डालचंद, जयकिशोर आदि समाजसेवियों ने माँगपत्र पर हस्ताक्षर कर माँगें पूरी किए जाने की अपेक्षा की है।

Copyright @ 2019.