राष्ट्रीय (23/05/2014) 
गुलावठी की गैस एजेंसी की नही हो सकी जांच
एजेंसी के बाहर एजेंसी संचालक के समर्थकों का रहा जमावड़ा
एजेंसी संचालक ने मीडिय़ाकर्मियों को अन्दर जाने व फोटो खीचनें से रोका
गुलावठी। गुलावठी की एकमात्र गैस एजैंसी की शुक्रवार को आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं के द्वारा जांच होनी थी, लेकिन जांच नही हो सकी। जांच करने वाले जन जागरण कल्याण समिति (आर.टी.आई. कार्यकर्ता समूह) के वरिष्ठ सलाहकार मूलचंद अग्रवाल का कहना है कि उनके पास केन्द्रीय सूचना आयोग के आदेश थे कि वह अपने एक सहायक के साथ मिलकर गैस एजैंसी की जांच कर सकते है, लेकिन जांच करने पहुंंची इंडियन ऑयल एलपीजी की डिप्टी मैनेजर रेणुका शुक्ला ने केन्द्रीय सूचना आयोग के आदेश के बाद भी उन्हें अपने सहायक के साथ जांच करने की अनुमति नही दी और उनके सहायक आर.टी.आई. कार्यकर्ता त्रिलोकचंद शर्मा को बाहर निकाल दिया।
मूलचंद अग्रवाल का कहना था कि वह अपने सहायक के साथ ही जांच करेंगे। उनका आरोप है कि सहायक की परमीशन को लेकर उन्हें ३ घंटे सस्पैंस में रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर २ बजे तक बताया गया कि उन्हें जांच अकेले ही करनी पड़ेगी जिस पर मूलचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान नही है जिसके कारण वह अपने सहायक की मदद चाहते है, वह उनके बिना जांच नही कर सकते जिसे लेकर जांच स्थगित कर दी गई। उसके बाद डिप्टी मैनेजर रेणुका शुक्ला ने उपभोक्ताओं की शिकायत को भी सुना।
 त्रिलोकचंद शर्मा ने जांच के वक्त पुलिस की मौजूदगी की मांग प्रशासन से कर रखी थी। आर.टी.आई. कार्यकर्ता मूलचंद अग्रवाल व त्रिलोकचंद शर्मा सुबह १० बजे थाने पहुंचे और पुलिस के संरक्षण में गैस एजैंसी पर आए। उधर गैस एजैंसी संचालक ने अपने पक्ष में तमाम लोगों को इकटठा कर रखा था। लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने के कारण वह कुछ नही कर पाए। नगर के कुछ लोगों का कहना है कि जांच के वक्त बाहरी लोगों का क्या काम है।
बताया जाता है कि गैस एजैंसी के संचालक के पक्ष में खड़े उसके समर्थकों में से अधिकांश लोग वह थे जिनका गैस एजैंसी से कोई लेना देना नही है जिनके पास गैस एजैंसी का कनेक्शन भी नही है। उधर गैस एजैंसी के संचालक अच्छन अली ने मीडियाकर्मी को अन्दर जाने व फोटो खींचने से रोक दिया।
गौरतलब है कि गुलावठी की एक मात्र गैस एजेंसी में व्याप्त भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्यप्रणाली के खिलाफ आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं ने मुहिम छेड़ रखी है लेकिन लगता है कि आलाधिकारी उनका साथ नही दे रहे है। जिसके चलते आज २३ मई को आर.टी.आई. कार्यकर्ता गुलावठी की एकमात्र गैस एजेंसी की जांच नही कर सके। जन जागरण कल्याण समिति (आर.टी.आई. कार्यकर्ता समूह) के वरिष्ठ सलाहकार मूलचंद अग्रवाल को इंडियन ऑयल एलपीजी की डिप्टी मैनेजर रेणुका शुक्ला ने जानकारी भेजी थी कि वह आज २३ मई को गुलावठी गैस एजेंसी की जांच होगी जिसकी सूचना गैस एजेंसी को भी दे दी गई थी। 
Copyright @ 2019.