राष्ट्रीय (24/05/2014) 
विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक को घेरा
गुलावठी। नगर व क्षेत्र में भीषण गर्मी में हो रही भारी विद्युत कटौती को लेकर विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर नगरवासी शनिवार को विधायक विमला सोलंकी से मिले। सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्रीमति विमला सोलंकी शनिवार की दोपहर को व्यापारी नेता रमेशचंद जैन के आवास पर पहुंची। विधायक के नगर में पहुंचने की सूचना जैसे- जैसे लोगों को लगी तो मौके पर सैकड़ों लोग इकI हो गए।
लोगों ने विधायक से इस भीषण गर्मी में हो रही विद्युत कटौती को रोककर नगर में २ शिफ्टों में १८ घंटे विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की। उन्होंने विधायक को अवगत कराया कि नगर में बिना के बिजली के बिजली के द्वारा कार्य करने वाले लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इस पर विधायक ने कहा कि वे इस सम्बंध में सोमवार को लखनऊ जा रही हंै और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराने की मांग करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार की हुई करारी हार के बाद सपा सरकार बौखला रही है और वह विद्युत आपूर्ति सुचारू नही कराकर प्रदेश की जनता से बदला ले रही है लेकिन सपा सरकार अपने मंसूबे में कभी कामयाब नही होगी। गौरतलब है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार नगर में १६ घंटे की विद्युत आपूर्ति के आदेश है जिसका समय रात्रि २ बजे से शाम ६ बजे तक है। लेकिन नगर में मात्र ५-६ घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो गए है। घरों में रखे घरेलू उपकरण भी बिजली के बिना शोपीस बने हुए है।
बिजली नही होने के कारण उद्योग धंधों पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। बिजली के द्वारा कार्य करने वाले लोगों के सामने बिजली पर्याप्त नही होने के कारण उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही ऐसे धंधे चौपट होने की कगार पर पहुंच जाएगें। इस मौके पर भाजपा नगराध्यक्ष अनिल सिंहल, त्रिलोकचंद शर्मा, राजीव सैनी, अनिमेश, राजेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, महेश वर्मा, चौधरी महक सिंह, विनिता सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार राणा, अशोक कंसल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.