राष्ट्रीय (24/05/2014) 
नहर में डूबने से छात्र की मौत
चोला चैकी(राहुल सोलंकी) चोला चैकी क्षेत्र के ग्राम दस्तूरा के छात्र की नहर में डूबने से रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गयी परिवार वालों में इस हादसे से गहरा सदमा पहुँचा है।
सूत्रों के अनुसार कल गांव दस्तूरा के पड़ोसी गांव कुटवाया में दावत के लिए कुछ बच्चे गये। जिनमें कुलदीप पुत्र मूलचन्द जो कक्षा 9 का छात्र बताया जाता है भी था।
दावत खाने के उपरान्त बच्चों को भीषण गर्मी से व्याकुल होकर गांव कुटवाये से होकर गुजर रही चचूरा गंग नहर में नहाने के लिए कूदे। बच्चों के अनुसार कुलदीप पुत्र मूलचन्द नहर में तैरना जानता था और काफी समय तक नहर में नहाता रहा लेकिन कुछ समय बाद किसी को कुलदीप दिखाई नहीं दिखाई बच्चों ने सोचा की रोज की भांति कुलदीप हमसे आंख मिचैली डूबकी लगाने की खेल रहा है और वे सभी उसके कपड़ों को लेकर घर के पीछे बूसे में छुपा दिया ताकि घर वालों से नहर में नहाने की डांट ना खानी पड़े।
शाम को कुलदीप को वापिस ना आने पर बच्चों से कड़ाई से पूछताछ की और अनहोनी के डर से सारी रात नहर के किनारे इधर उधर कुलदीप को तलाशते रहे। लेकिन सुबह होने तक भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
सुबह जो बच्चे कुलदीप के साथ नहर में नहा रहे थे। उन्हीं में से एक ने बताया कि अन्तिम बार मैंने कुलदीप का हाथ नहर के इस हिस्से में देखा था और वहीं तलाशने पर अनुमानित कुछ दूरी पर कुलदीप का शव गडढे में बैठा हुआ मिला बाहर निकालने पर पता चला की यही कुलदीप है और यह मर चुका है। गमहीन क्षणों में गांव दस्तूरा और कुटवाये के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अन्तिम संस्कार कर दिया। कुलदीप अपने परिवार में मझला था। कुलदीप के एक बड़ा भाई और एक छोटी बहिन व एक छोटा भाई भी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
Copyright @ 2019.