राष्ट्रीय (26/05/2014) 
ग्राम दस्तूरा में बौंगे में लगी आग, हजारों का नुकसान
चैला चैकी (राहुल सोलंकी) चोला चैकी क्षेत्र के ग्राम दस्तूरा में अचानक लगी आग से किसान का हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों की मदद से बामुश्मिकल आग पर काबू पाया लिया गया।
बीती रात ग्राम दस्तूरा में करीब 8 बजे शेरसिंह पुत्र कालूराम के खेत में खड़े बौंगे को आग ने अपनी लपेट में ले लिया। बताते चलें बीती रात सायं करीब 7 बजे से ही हल्की आंधी का प्रकोप देखा गया। आग की लपटंे जब ग्रामीणों को दिखाई दी तो वो बदहाल अवस्था में घटनास्थल की तरफ दौडै़। पास में आग का बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी तो ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए बकांद की टहनियों को तोड़कर और टैक्टर से जले भूसे को अलग कर बामुशिकल काबू पा लिया।
सूचना पर पुलिस पर मौकी पर आ गयी। और दमकल को मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया। परन्तु समय रहते आग पर काबू पा लिया और उसे रास्ते से ही वापिस होना बताया। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो किसी बड़ी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि आंधी ने करीब 9 बजे के बाद रूद्र रूप धारण कर लिया था।
Copyright @ 2019.