राष्ट्रीय (27/05/2014) 
विद्युत किल्लत को सियासी चश्मे से देखने लगे हैं लोग
स्याना- पूरी रात नदारद रही बिजली प्रातरू 4 बजे आई तथा 5 बजे भाग गई। भीषण गर्मी व मच्छरों की भरमार से जूझते नागरिकों को रात्रि में नींद भी मयस्सर नही हो पा रही है।
विद्युत किल्लत के चलते नागरिक हलकान हो रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग आँख मूंदे चैन का बंशी बजा रहा है। निकटवर्ती गढ़मुक्तेश्वर व बहादुरगढ़ के बाशिंदे अपने इलाके की विद्युत आपूर्ति की तारीफ करते नही अघा रहे हैं, जबकि स्याना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के कोई मायने नही रह गए हैं।
विधानसभा में गढ़मुक्तेश्वर से सपा के विधायक होने के चलते स्याना क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि सरकार की कृपादृष्टि सपा प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों पर ही है। स्याना विधानसभा सीट सपा के कब्जे में नही होने को क्षेत्रवासी विद्युत किल्लत की मुख्य वजह बता रहे हैं। लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति में हुई भारी कटौती को नागरिक सबक सिखाए जाने के रूप में देख रहे हैं, जबकि विभाग के अधिकारी लखनऊ से जारी रोस्टर के मुताबिक ही विद्युत आपूर्ति किए जाने की बात बता रहे हैं।
वजह कुछ भी हो लेकिन विद्युत किल्लत के कारण आम जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। भीषण गर्मी के मौसम में अकुलाए बच्चे, बूढ़ों, महिलाओं व पुरूषों को मच्छरों के आतंक को और झेलना पड़ रहा है। यही हालात रहे तो आगामी 31 मई को विद्युत विभाग के कार्यालय परअखिल भारतीय उपभोक्ता द्वारा घोषित बेमियादी धरने में बड़ा जन सैलाब शामिल हो सकता है। जनता के विरोध को काबू करना प्रशासन के लिए बड़ी मशक्कत का कार्य होगा।

Copyright @ 2019.