राष्ट्रीय (31/05/2014) 
ककोड़ पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, पकड़ा बारूद का जखीरा
झाझर (राहुल सोलंकी) डीजीपी के आदेश पर मध्यरात्रि में ककोड़ पुलिस की तीन टीमें चेकिंग अभियान में कार्यरत थी। करीब रात्रि 3:30 बजे ककोड़ थानाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह मुखबिर की सूचना पर मौ0 देहली गेट झाझर में पहुँचे। वहाँ एक युवक बोरे के साथ घर के बाहर खड़ा मिला और पुलिस जीप को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा कर उसे बामुश्किल अपने कब्जे में लिया और पूछने पर उसने अपना नाम बबलू पुत्र फतेह मौ0 बताया। बोरे की तलाशी लेने पर उससे विस्फोटक पदार्थ मिले। बबलू पुत्र फतेह मौ0 की निशानदेही पर घर की तलाशी में 6.5 किलो बारूद, 11.5 किलो सोरा, 7.5 किलो पोटाश, 3 किलो कोयला, 3.5 किलो गंधक, 50 किलो सूतरी, 630 नाल गोला बरामद हुआ बताया।
पूछताछ में एक बात खास सामने आयी कि उक्त बारूद से गोला बनाकर बेचने का काम, बिना लाइसेंस के करीब 5 वर्ष से किराये के मकान में कर रहा था। और इसकी खबर किसी को कानों कान नहीं थी। इस अभियान में मुख्य रूप से ककोड़ थानाध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह, झाझर चैकी इंचार्ज विनीत कुमार, दरोगा के0पी0 सिंह, दरोगा यशपाल सिंह, का0 तेजवीर का0 नागेन्द्र, का0 सन्नी, का0 राजीव, का0 संजय शर्मा का विशेष रूप से रहे। ककोड़ पुलिस ने 4/5 एक्ट विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहद मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
पत्रकार वार्ता में थानाध्यक्ष ककोड़ देवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र को मुख्य रूप से अपराध मुक्त बनाना है। ताकि यहां लोग आराम भरी जिन्दगी जी सकें। अपराधी कोई भी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा।
Copyright @ 2019.