राष्ट्रीय (01/06/2014) 
प्रशासन की सख्ती का असर, ककोड़ थाना अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
ककोड़ (राहुल सोलंकी/आशीष अग्रवाल)। आज सुबह ककोड़ थाने में समस्त उपनिरिक्षकों और कार्यालय स्टाफ तथा समस्त आरक्षियों की बैठक इंस्पेक्टर डी.पी.सिंह ने ली। जिसमें दिशा निर्देष दिये गये कि थाने पर आनी वाली प्रत्येक सूचना पर गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाये ताकि समस्त ग्रस्त आगुन्तों को कहीं और ना जाना पड़े। लम्बित विवेचनाओं को तुरन्त निबटायें एवं थाना क्षेत्र साम्प्रदायिक एवं जातिगत सद्भाव को बनाये रखने का सम्पूर्ण प्रयास किया जाये।
अपराध नियंत्रण हेतु स्वयं थाना प्रभारी से लेकर आरक्षी तक जिम्मेदारी आवंटित की गयी। इस बात का प्रयास किया जायेगा कि यदि कोई व्यक्ति थाना ककोड़ के किसी अधिकारी या कर्मचारी की कार्य प्रणाली से परेशान या व्यवहार से छुब्द है तो इसकी शिकायत निर्भय होकर मुझसे करें। कार्यालय स्टाफ का थाने आने वाले लोगों की बात सुनने और अविलम्ब रिर्पोट लिखने के लिये आदेशित किया गया। इसमें हीला हवाल करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये, ताकि उसको सन्तुष्टि का एहसास कराया जाये और सम्पूर्ण स्टाफ 24 घंटे मुझे सतर्क और सक्रिय दिखायी दंे।
Copyright @ 2019.