राष्ट्रीय (02/06/2014) 
शिकारपुर में नये सीओ, पहासू में नये थानेदार की तैनाती
बुलन्दशहर संवाददाता:  पहासू थाने की हवालात में हुई चॉद बाबू की मौत के बाद कई पुलिसवालों की लाटरी लग गयी है। लापरवाही के आरोप में पूरे थाना स्टाफ और सीओ शिकारपुर के निलंबन से खाली हुई कुर्सियों पर लंबे समय से पुलिस लाइन में सुस्ता रहे अफसरों की तैनाती की गयी है अनूपशहर और डिबाई में तैनाती के दौरान अच्छी पुलिसिंग के अभाव में हटाये गये सीओ केके भल्ला को शिकारपुर का सीओ बनाया गया है।
एसएसपी उमेश कुमार सिंह ने पहासू की थानेदारी सब-इंस्पैक्टर राजवीर शर्मा के सुपुर्द की है। जबकि बीबीनगर के पूर्व थानेदार से झगडे के बाद निलंबित हुए सब-इस्पैक्टर राजेश कुमार को बहाली के बाद पहासू थाने में तैनात किया गया है। इसके अलावा 18 अन्य पुलिसकर्मियों को भी एसएसपी ने पहासू थाने में नियुक्त किया गया है।
पहासू थाने की हवालात में मौत के बाद अपनी गर्दन बचाने के लिेए एसएसपी और एसपी देहात ने पूरे थाना स्टाफ को बलि का बकरा बनाकर सस्पैंड कर दिया था। सस्पैंड किये गये पुलिसकर्मियों में थाने के पैरोकार तक नही बख्शे गये जिनका कोई दोष नही था। इसके अलावा थाने में पहरेदारी करने वाले पुलिसकर्मियों तक पर एसएसपी ने निलंबन की गाज गिराई है।

Copyright @ 2019.