राष्ट्रीय (02/06/2014) 
२ शिफ्टों में १८ घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग
गुलावठी। भीषण गर्मी में हो रही भारी विद्युत कटौती से चारों ओर हा हाकार मचा हुआ है। किसान, मजदूर, विधार्थी व घरेलू उपभोक्ता सभी बिजली के संकट से त्रस्त है। बिजली के द्वारा कार्य करने वाले लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। किसानों की फसलें पानी के बिना सूख रही है। लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनावों में सपा सरकार हुई करारी हार का बदला अब सपा के मुखिया जनता से ले रहे है।
युवा रालोद के पश्चिमी यूपी के सचिव डा. रूपेन्द्र सिंह तेवतिया के नेतृत्व में सोमवार को भारी संख्या में युवा रालोद कार्यकर्ताओं ने २ शिफ्टों में १८ घंटे की विद्युत आपूर्ति की मांग करते हुए एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस मौके पर जतिन तेवतिया, अर्जुन सिंह, रनधीर सिंह, सवेन्द्र, मोहित, संजीव सिरोही, लख्मी सिंह, मुकेश प्रधान, कुक्कू करकोड़ा, अरविन्द चौधरी, अन्नू चौधरी, यशवीर सिंह, सत्यवीर सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। डा. रूपेन्द्र सिंह तेवतिया का कहना है कि यदि शीघ्र ही बिजली की समस्या का समाधान नही हुआ तो वे विभाग के विरूद्ध आन्दोलन करेंगे।  

Copyright @ 2019.