राष्ट्रीय (02/06/2014) 
अपहरण कर मासूम की रंजिशन हत्या
चोला (राहुल सोलंकी) चोला चैकी क्षेत्र के गांव चोला में बीती रात दस वर्षीय मासूम की निर्मम गला काटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस सूचना के दो घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस के लेट पहँुचने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकटठा हो गये और पुलिस को बच्चे का शव नहीं उठाने दिया। जब तक मिडियाकर्मी मौके पर नहीं पहुँच गये।
घटनास्थल पर गुलावटी सीओ, कोतवाली इंचार्ज राम सेन सिंह, चैकी इंचार्ज जनक सिंह, ककोड़ कोतवाली इंचार्ज देवेन्द्र पाल सिंह पहुँचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार होरेश पुत्र किरनपाल निवासी ग्राम चोला उम्र 10 वर्ष बीती रात करीब 7 बजे अपने घर से घेर पर अपने चाचा के पास खाना लेकर गया और उसके बाद घर को वापिस चला और रास्ते में से संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया।
परिजनों ने पूरी रात उसके ढूंढा परन्तु उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह के समय अचानक जब इसकी चर्चा चली तो पता चला कि एक बच्चे का शव गांव के ही कुछ दूरी पर बंबे की दूसरी पटरी के नीचे वाले खेत में पड़ा हुआ है। परिवारजनों ने इसकी शिनाख्त होरेश के रूप में की। तत्काल इसकी सूचना चोला चैकी पुलिस को दी और होरेश की मौत की खबर सुनते ही चोला गांव में हड़कम्प मच गया। जिसने भी सुना वहीं घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। होरेश की गला रेतकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई थी।
परिजनों के अनुसार होरेश परिवार में होनहार कक्षा तीन का छात्र था। होरेश अपने चार भाईयों में सबसे छोटा चैथे नम्बर का था। होरेश तीन बड़े भाई और हैं। मृतक के चाचा के अनुसार यह हत्या रंजिशन की गयी है। जिसमें घर के बराबर वाला खाली पड़ा प्लाट जो होरेश के पिता के नाम है।
इस प्लाट को खरीदने के लिए गांव का ही रविशंकर पुत्र हरिचन्द काफी समय से दबाब बनाया रहा था कि इसे मुझे दे दो। लेकिन रहन सहन का कोई और ठिकाना नहीं होने के कारण हमने इसे रविशंकर को नहीं बेचा जिससे रविशंकर और उसका परिवार हमारे परिवार से रंजिश मानने लगा। करीब नौ से दस बार मेरे और औरतों के साथ गालीगलौच और मारपीट की घटनाऐं हुई। जिसकी कई बार चोला चैकी पुलिस से की गई। गौरतलब है कि होरेश के पिता किरनपाल इस समय आगरा जेल में 302 के केस में हैं। सूत्रों के अनुसार किरनपाल ने भी इस विवाद को लेकर तीन बार चोला चैकी को पत्र लिखा था कि मेरे परिवार की सुरक्षा की जाये। मेरे किसी परिजन की हत्या हो सकती है।
होरेश के चाचा पवन कुमार पुत्र लखमी ने चोला पुलिस को रविशंकर पुत्र हरिचन्द समेत चार लोगों को नामजद किया है। चोला पुलिस ने अपहरण, और योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवालिया निशान
1.    जब चोला पुलिस को होरेश के पिता द्वारा जेल से लिखे पत्र मिले तो चोला पुलिस ने इसे गम्भीरता क्यों नहीं लिया। शायद अगर इसे गम्भीरता से लिया जाता तो होरेश के जीवन को बचाया जा सकता था।
2.    चोला गांव में इस तरफ की घटनाऐं  पहले भी हो चुकी हैं। तो चोला गांव में गश्त क्यों नहीं बढ़ाई गयी और चोला गांव के मामले को गम्भीरता से क्यों नहीं लिया गया।

Copyright @ 2019.