राष्ट्रीय (04/06/2014) 
झाझर में आग लगने से लाखों का नुकसान
झाझर, (राहुल सोलंकी/आशीष अग्रवाल) झाझर में, मंगलवार करीब 1 बजे कुँवरपाल प्रधान की मढ़ैया में बौगों और बिटोरों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। और लाखों का भूसा, लकड़ी, बुटौरे आग में जलकर राख हो गये । समय रहते वहाँ बंधे पशुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाने वाली मशीन को बुलाया और बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों की मदद से विकराल आग पर काबू पाया गया। झाझर में आग लगने की सूचना क्षेत्र में पूरी तरह से फैल गयी। मौके पर मिडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया। जब पंजाब केसरी की टीम मौके पर पहुँची तो पीडि़त परिवार के लोग अपनी बात कहने के लिए आगे आ गये। उनका रो-रो बुरा हाल था। मौके से हरिश्चन्द ने बताया की ख्ेामपाल पुत्र करनपाल, समयपाल पुत्र करनपाल, विजयपाल पुत्र करनपाल, लक्ष्मन पुत्र यादराम, किशलाल पुत्र सुम्मन, महेन्द्र पुत्र यादराम, ओमी पुत्र यादराम, महेश पुत्र यादराम, देवेन्द्र पुत्र यादराम ने रवि की फसल में रात दिन मेहनत करके पशुओ के लिए भूसा और ईंधन के लिए बिटौरे व लकड़ी इकटठा किये थे। लेकिन आग की भेंट चढ़ गया। आज सुबह से ही झाझर में कुँवरपाल प्रधान की मढ़ैया में खुशियों  का माहौल था।
समयपाल पुत्र करनपाल के दो बेटों की सगाई आनी थी। इसी के रहते काफी तादात में लोग इकट्ठे थे। जिन चेहरों पर खुशियां दिखाई दे रही थी आग लगने से वे चेहरे मुरझा गये। आग लगने पर ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया दमकल आने तक नलकूप और नलों की सहायता से आग को बढ़ने नहीं दिया। पुुलिस की टीम के इंचार्ज कृष्णपाल दरोगा, यशपाल दरोगा, हेड का0 रिशपाल सिंह, का0 तेजवीर सिंह ने अपनी सूझ बूझ का परिचय दिया और ककोड़ विद्युत अभियन्ता से बात कर बिजली की लाइन को सूचारू रखा। और आग बुझने तक बिजली सुचारू रूप से चलती रही। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका था। 

Copyright @ 2019.