राष्ट्रीय (05/06/2014) 
4 के विरूद्ध गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज
स्याना- स्याना पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों के विरूद्ध वादिया के ऑफिस में घुसकर दुव्र्यवहार, छेडख़ानी करके बलात्कार का प्रयास करने तथा गाली-गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का तफतीशी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार को विवेचना सौंपी गई है। इससे पूर्व स्याना कोतवाली में मुख्य अभियुक्त की तहरीर पर वादिया के देवर व पुत्र समेत 2 अन्य के विरूद्ध उसकी बहिन के साथ छेडख़ानी, अशील फब्तियां कसने व गाली-गलौच करने का तफतीशी मुकदमा दर्ज है। मामला 2 सम्प्रदायों से संबंधित होने के चलते पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्याना निवासिन महिला ने दर्ज कराया है कि बीती 2 जून की शाम वह अपने ऑफिस में कार्य कर रही थी तथा बच्चे भी घर पर ही थे। अचानक आरोपीगण एक साथ आए तथा उसके साथ गाली-गलौच करने लगे।
दर्ज कराया है कि दुव्र्यवहार करते हुए कपड़े फाड़ दिए व दुष्कर्म का प्रयास किया। कारण पूछने पर कहने लगे कि (मुख्य अभियुक्त) से पंगा लेना तुम्हें महंगा पड़ेगा। शोर सुनकर देवर व बच्चे आए तो उन्होंनें उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुन मौहल्ले के लोग आए तथा बीच-बचाव कराया। दर्ज कराया है कि आरोपियों के पास अवैद्य हथियार भी थे तथा घर के बाहर और भी कई अज्ञात लोग हथियारों से लैस थे।
आरोपित है कि जाते समय गंभीर बातें कही तथा भविष्य में मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उपरोक्त मामला आई.पी.सी. की धारा 376, 511, 323, 504 व 506 के तहत तफतीशी मुकदमे के रूप में दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विदित हो कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए बुद्धवार को भाजपा नेतागण व नगर के अनेक महिला-पुरूष स्याना कोतवाली परपहुँचे तथा विश्व हिंदू परिषद से सम्बद्ध धर्म प्रसार विभाग के जिलाध्यक्ष कैप्टन नीरजकांत त्यागी के आवास पर विहिप के प्रखण्ड स्याना की हुई आपात बैठक में पुलिस की कार्यप्रणाली की तीखी आलोचना की गई। महिला की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की माँग की गई थी।

Copyright @ 2019.