राष्ट्रीय (10/06/2014) 
बिजली कटौती पर भडक़े ग्रामीण, बिजलीघर पर प्रदर्शन किया
गुलावठी। बिजली कटौती के विरोध में ३ गांवों के ग्रामीणों ने सिकंदराबाद रोड स्थित बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसमीशन के एसएसओ व जेई का भी घेराव किया। ग्राम ईसापुर, औलेढ़ा एवं छपरावत के अनेक ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर बिजलीघर पहुंचे तथा विद्युत विभाग के विरूद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों मा.ब्रजलाल, रविंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह, सतपाल सिंह, राजवीर सिंह यादव, भगवान सिंह, ओमप्रकाश यादव,, तरूण, सत्यवीर यादव, नेपाल सिंह आदि का कहना था कि ईसापुर, औलेढ़ा व छपरावत में २४ घंटे में महज दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत आपूर्ति का समय भी निर्धारित नहीं है। भारी विद्युत कटौती के कारण उनकी फसलें सूख रही हैं तथा उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसमीशन के कार्यालय में घुसकर एसएसओ का घेराव किया तथा अन्य क्षेत्रों की भी विद्युत आपूर्ति बंद करने की मांग की।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पॉवर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता रोहित मुद्दगल भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जेई का घेराव करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई। जेई ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग शेड्यूल के लिए कंट्रोल को लिखा गया है। एक दो दिन में आपूर्ति में सुधार होने की संभावना है। इस आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

Copyright @ 2019.