राष्ट्रीय (10/06/2014) 
किसानों के शोषण के खिलाफ आंदोलन होगा: मनवीर
गुलावठी। भट्ठा-पारसौल आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया ने ऐलान किया है कि वह राजनैतिक दल के गठन करेंगे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मनवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि गठित किए जाने वाले राजनैतिक दल द्वारा किसानों व किसानों के बेटों को टिकट दिया जाएगा। उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के शोषण के खिलाफ आंदोलन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी जमीन का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए, बल्कि आधी जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए तथा अधिग्रहित भूमि का बिक्री मूल्य का ६४ प्रतिशत मूल्य किसानों को दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि १५ जून से ग्रेटर नोएडा के गांवों में नुक्कड़ सभाएं करके भूमि अधिग्रहण के विरूद्ध किसानों को जागरुक किया जाएगा। तेवतिया ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसानों को रुपये देने के बजाए रोजगार मुहैय्या कराया जाना चाहिए। मनवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि भट्ठा-पारसौल आंदोलन के दौरान उन पर ३३ मुकदमें दर्ज हुए। जिनमें से १२ मुकदमें राज्य सरकार ने वापस ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि शेष मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर वह भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे।
Copyright @ 2019.