राष्ट्रीय (12/06/2014) 
पी एम से रेलवे सुविधा की माँग करेगा जागृति मंच
स्याना- स्याना क्षेत्र को रेलवे सुविधा की माँग को लेकर अखिल भारतीय उपभोक्ता जागृति मंच प्रधानमंत्री के यहाँ दस्तक देगा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चंद त्यागी ने अनौपचारिक भेंटवार्ता के दौरान उक्त मंशा व्यक्त की। कहा कि स्याना क्षेत्र का चहुंमुखी विकास रेलवे सुविधा के बगैर असंभव सा है।
कहा कि यातायात सुविधा क्षेत्र के विकास में मुख्य भूमिका निभाती है। स्याना क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित है तथा केंद्र सरकार में रेलमंत्री रहने के बावजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि स्याना क्षेत्र को रेलवे सुविधा दिए जाने के प्रति उदासीन रहे। कहा कि मंच अपने एजेंडें में स्याना क्षेत्र को रेलवे सुविधा को शामिल करते हुए अनेकों बार धरने-प्रर्दशन कर चुका है। आंदोलन की बदौलत रेल विभाग द्वारा बोड़ाकी से संभल तक के रेल रूट का सर्वे कराया गया। सर्वे कराए जाने के बावजूद मामला ठण्डे बस्ते में पड़ा हुआ है।
उक्त रूट से स्याना व बुगरासी सम्बद्ध है। कहा कि देश में विकास के मुद्दे पर  प्रचण्ड बहुमत से आई केंद्र की नई सरकार से मंच व क्षेत्रवासियों को आशा है कि उनकी वर्षों से उठ रही रेल सुविधा की माँग को देश के प्रधानमंत्री सुनेंगें तथा क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। त्यागी ने कहा कि शीघ्र ही उनके नेतृत्व में मंच का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा तथा माँग से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा।
Copyright @ 2019.