राष्ट्रीय (12/06/2014) 
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भाईचारा अभियान चलाएगी
गुलावठी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन शहर-गांवों में भाईचारा अभियान चलाएगा। संगठन के जिला संयोजक कदीम आलम ने अपने आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा कब्रस्तिानों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भाजपा से दूर रखने के लिए तथाकथित सेकुलर दलों ने भ्रामक प्रचार किया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद खालिद ने कहा कि धारा ३७०, गोहत्या, राममंदिर आदि मामलों को सुलझाने के लिए मुसलमानों को पहल करनी चाहिए। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा मदरसों के आधुनिकरण की योजना का स्वागत किया गया तथा उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी तथा पुलिस दमन की आलोचना की गई। बैठक में शाहिद मलिक, रफीक अहमद, निसार अहमद, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद साजिद, हामिद अली, उम्मेद अली, मोहम्मद खालिद, निजामुद्दीन, सुलेमान खान आदि मौजूद रहे। संचालन शाहिद मलिक ने किया। 
Copyright @ 2019.