राष्ट्रीय (18/06/2014) 
गर्ल फ्रेंड के खर्चो को पूरा करने के लिए बन गया झपटमार
गाज़ियाबाद की थाना इन्द्रापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसके चलते पुलिस ने झपटमारी के बड़े गेंग का खुलासा किया है ।इस दौरान पुलिस ने आठ चेन स्नेचर और झपटमारों को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने झपटी हुई कई सोने की  चैन भी बरामद की हैं ।इतना ही नहीं  इस गेंग का सरगना गोविन्दा नाम का एक ऐसा शक्श है जोकि एक अछे परिवार से सम्बन्ध रखता है और वह अपनी गर्ल फ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बन गया चेन स्नेचर उसने पहले  एक झपटमार को देखा फिर उसने भी अपने मन में  झपटमारी करने की ठान ली जिससे वो अपनी गर्ल फ्रेंड के खर्चों को पूरा कर सके और उसने  झपटमारी का एक गेंग भी तैयार कर लिया ।लेकिन यह गैंग आज पुलिस के हथे चढ़ ही गया। कान  में बाली पहने और नीले रंग की टी शर्ट में  खड़े अछे डील डौल वाले   शक्श गोविन्दा एक अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखता है जिसके करीब सो कमरे किराये पर उठे हुए हैं ।और खुद इन्द्रापुरम इलाके में ही एक जिम चलाता है।एक दिन गिविन्दा अपने ही जिम के सामने खड़ा था इसके सामने ही किसी और झपटमार ने एक महिला का पर्स झपटा और वहां से बड़ी आसानी से फरार हो गया ।.......गोविन्द शादी शुदा है लेकिन इसकी एक गर्ल फ्रेंड भी है जिसके खर्चे पूरे करना  बिना घर वालो के पता लगे बहुत मुश्किल था ।गोविन्द को उस झपटमार को देखकर उसके मन में भी झपटमारी करने की सूझ गई ।फिर क्या था गोविन्द ने झपटमारी का एक बड़ा गेंग तैयार कर लिया। और सड़क चलती महिलाओं से यह गेंग झपटमारी करने लगा ।इन्होने यहीं के एक सुनार को भी सेट कर लिया जोकि झपटी हुई चेनों को खरीदता था ।यह गेंग इन्द्रापुरम के अलावा दूसरी जगह भी झपटमारी करने लगा ।
यह गैंग शहर में अलग अलग जगह बयिकों पर झपटमारी करता था ।झपट मारी  के वक्त ये दो लोग होते थे जिनमे से एक तेज बाईक चलाने वाला होता था दूसरा झपटमारी करने में महिर। जिससे  आये दिन लगातार होती झपट मारी  की घटना से पुलिस के दांत भी खट्टे हो गए थे। लेकिन आखिर कार इस गेंग को इन्द्रापुरम पुलिस ने धर दबोचा ।पुलिस के अनुसार यह गेंग पिछले काफी समय से झपट मारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था ।और इस  गैंग का मास्टर माईंड गोविन्दा ही था ।जो इस गैंग का सञ्चालन करता था। यह अछे परिवार से हुआ था इसलिए इस पर कोई आसानी से शक भी नहीं करता था । बहराल इस गैंग के आठों सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है ।पुलिस का मानना है की शहर में झपटमारी की घटनाओं में अब जरूर कमी आएगी ।
Copyright @ 2019.