राष्ट्रीय (21/06/2014) 
सच्चिदानंद उपासने ने रेल किराया बढ़ाने के मामले में कांग्रेसियों के विरोध को नौटंकी बताया
रायपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने रेल किराया बढ़ाने के मामले में कांग्रेसियों के विरोध को नौटंकी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आम आदमी की चिंता नहीं की। कांग्रेस के नेताओं कोकम से कम महंगाई पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। रेल मंत्री ने रेल किराया बढ़ाने के साथ ही आम आदमी को रेलवे से बेहतर सुविधा दिलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि  रेल मंत्री ने रेलवे की खस्ता हालत को संवारने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए भारत की वास्तविक स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा था कि वर्तमान में अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने, जन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कड़े फैसले लिए जाने की जरूरत है। 
भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार के रेल मंत्री ने पूर्व में ही रेल किराये के साथ ही माल भाड़े में वृद्घि करने का प्रस्ताव दिया था। इसे 1 मई 2014 को लागू करना था जिसे रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने लागू किया है। देश के लोगों को सुरक्षित, बेहतर और आराम दायक सुविधा दिलाने, रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए यह जरूरी है। प्रतिदिन रेलवे को 30 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है जिसे कम करने के लिए चुनौतीपूर्ण कठिन फैसला लेना पड़ा। 
प्रदेश मंत्री व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लंबे समय तक केंद्र में रहकर भ्रष्टाचार, घोटाले और वादाखिलाफी करने वाले कांग्रेसी एकाएक नींद से जाग गए हैं। जब रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही उसकी खस्ता हालत को संवारने के लिये रेल मंत्री श्री गौड़ा ने कुछ कदम उठाये हैं तो उसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस सहित उनके सहयोगी दल विरोध करने सड़कों पर उतर आए। यह कोई नयी बात नहीं है क्योंकि जब कभी देश में विकास की बात होती कांग्रेसी विरोध करने लगते हैं। 
भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंंद सुन्दरानी ने कहा कि रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए। रेलवे की माली हालत सुधारने रेल किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का जो निर्णय लिया है उससे थोड़ी महंगाई भले बढ़े लेकिन लोगों को रेलवे से सुरक्षित और आराम दायक यात्रा करने के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। वेंटीलेटर पर पड़े रेलवे को आक्सीजन के साथ ही नवजीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में रेल सुविधाओं को विस्तार करने से जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेल सुविधाएं मिलेंगी वहीं उद्योग जगत को भी मदद मिलेगी। देश की लाइफ लाइन को बचाने के लिए रेलमंत्री के फैसले को जनता का समर्थन और साथ मिलेगा। 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशवंत जैन ने कहा कि कुछ कड़े कदम उठाने हो रेलवे का कायाकल्प होना संभव है। पूर्व सरकार के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के कारण रेलवे दीवालिया होने की कगार पर है। ऐसे निर्णय लेने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
हालांकि देश की जनता को इस कड़े फैसले से थोड़ी परेशानी तो होगी लेकिन उन्हें बेहतर और सुरक्षित यात्रा के साथ ही सेवा भी मिलेगी। इसके अलावा देश के इस्पात सहित अन्य उद्योगों को भी कम समय पर कच्चा माल मिलेगा। गौरतलब है कि माल भाड़े में सब्सिडी के दम पर ही रेलवे चलती है।
Copyright @ 2019.