राष्ट्रीय (02/07/2014) 
सडक दुर्घटना मे खुर्जा के SDM की मौत

जनपद बुलन्दशहर में डिप्टी कलैक्टर एवं वर्तमान में उपजिलाधिकारी खुर्जा के पद पर तैनात श्री इंद्रेश कुमार की इलाहाबाद जाते समय फतेहपुर में एक सडक दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो जाने पर जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट के सभागार में कलैक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शोक सभा का आयोजन किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सूचित करते हुए कहा कि श्री इंद्रेश कुमार उपजिलाधिकारी खुर्जा का आज दिनांक 02.07.2014 को कार दुर्घटना से आकस्मिक निधन हो गया है उन्होनें मृतक आत्मा की शान्ति के लिए 02 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की श्री इंद्रेश कुमार उपजिलाधिकारी खुर्जा के परिवार को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे और मृतक की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। शोक सभा से पूर्व अपने अपने सम्बोधन से पूर्व जिलाधिकारी बहुत ही भावुक हो गयी। श्री इंद्रेश कुमार जनपद में विगत 02 वर्शो से तैनात थे। शोक सभा में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी एवं कलैक्ट्रेट के सभी अधिकारी, कर्मचारी सम्मलित रहे। जिलाधिकारी ने शोक शभा के उपरान्त अपरान्ह से कलैक्ट्रेट के सभी कार्यालयों को बन्द करने के आदेश दिये।

2. उपजिलाधिकारी खुर्जा श्री इंद्रेश कुमार की सडक दुर्घटना में दुखद मृत्यु होने के कारण आज दिनांक 02 जुलाई 2014 को सायं 4.30 बजे महिला अपराधों के विरूद्व एक पहल सखी महिला हैल्प लाईन का लाॅचिंग कार्यक्रम जो स्नेहा गार्डन में मा0 जनपद न्यायाधीश श्री श्याम विनोद के मुख्य आथित्व में आयोजित किया जाना था, स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने बताया है कि यह कार्यक्रम आगामी किसी तिथि पर किया जायेगा। उन्होनें कहा कि महिला अपराधों से संबंधित बी0एस0एन0एल0 उपभोक्ता  हैल्पलाईन नम्बर 05732-282828 एवं अन्य उपभोक्ता 7037282828 पर शिकायते दर्ज करा सकते है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.