राष्ट्रीय (07/07/2014) 
संसद का बजट सत्र आज से शुरू

संसद का बजट सत्र आज  से शुरू हो रहा है, जिसमें नवनियुक्त राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 जुलाई को पेश करेंगे. आठ जुलाई को संसद में रेल बजट पेश किया जाएगा, वहीं नौ जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा. उधर विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज महंगाई को मुद्दा बनाकर स्थगन प्रस्ताव ला सकती है.

इसके अलावा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पीकर सुमीत्रा महाजन के पास इस मांग के साथ पहुंचेंगे कि कांग्रेस को नेता सदन विपक्ष चुनने का अधिकार दिया जाए.
बजट सत्र 14 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 28 बैठकें होंगी जिसमें 168 घंटे कामकाज के लिए उपलब्ध होंगे।


Copyright @ 2019.