राष्ट्रीय (14/07/2014) 
महिला षिक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता गोश्ठी|
महिलाऐं समाज का अभिन्न अंग है महिलाऐं सक्षम एवं स्वावलम्बी बनकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की पहचान कराये। उक्त विचार आज जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने जिला पंचायत के सभागार में षासन के निर्देष पर महिला षिक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता गोश्ठी में बतौर मुख्य अथिति दीप प्रज्वलन के उपरान्त सभागार में उपस्थित भारी संख्या में महिलाओं को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये उन्होंने कहा कि महिलाऐं षिक्षित बने और सुरक्षित रहे उन्होंने कहा कि बिना षिक्षा के महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी से वंचित करने के कारण अनेको कठिनाईयों एवं उत्पीड़नों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आवाहन् किया कि लड़का, लड़की के भेद को मिटाये उन्होंने जनपद की प्रत्येक महिला को जागरूक रहने का सुझाव देते हुये कहा कि अपनी कमजोरियों को दूर कर स्वयं को सक्षम बनाये। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आज के समय में षिक्षित महिलाऐ पुरूशों से आगे है और देष के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। जिलाधिकारी ने महिलाओं की रक्षा एवं सहायता के लिये विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि यदि महिलाऐ षिक्षित होंगी तो इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने पैरो पर खड़ी हो सकती है। उन्होने कहा कि अपने परिवार में घटनाओें की जानकारी को छुपाये नहीं और घटित घटनाओं का डटकर मुकाबला करे उन्होंने इस अवसर पर कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि दहेज उत्पीड़न अधिनियम का सद्पयोग किया जाये अनावष्यक निर्दोश को परेषान न किया जाये। उन्होंने महिलाओं से कहा कि परिवार में एक अच्छा वातारवरण तैयार करे जिससे आत्मविष्वास एवं मनोबल बना रहे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को संस्कारमय षिक्षा प्रदान करे इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा महिला षिक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता अभियान पर आधारित स्कूली छात्राओं की कलैक्ट्रेट में आयोजित रैली का सुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया यह रैली कलैक्ट्रेट से कालाआम चैराहा अंसारी रोड़, डिप्टी गंज पुलिस चैकी होती हुई कलैक्ट्रेट में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से महिलाओं को षिक्षा एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न स्लोगनो के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली में कष्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गोश्ठी की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति आषा यादव द्वारा गोश्ठी में उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुये महिला सुरक्षा एवं षिक्षा के संबंध में प्रत्येक गांव में जागरूक करने का सुझाव दिया। इस मौके पर सी0पी0डी0ओ0 श्रीमति प्रीति सिन्हा, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महिला षिक्षा एवं सुरक्षा पर षासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी जैसे टीका करण, पुश्टाआहार वितरण, जिलाधिकारी द्वारा संचालित सखी के अन्तर्गत महिला हैल्पलाईन आदि की विस्तृत जानकारी देते हुये इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। गोश्ठी में श्रीमति वंदना मिश्रा क्षेत्राधिकारी, स्याना ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देष में महिलाओं का एक गौरवषाली इतिहास रहा है। उच्च पदो पर महिलाऐ आसीन रही है। देष की राश्ट्रपति भी महिला रह चुकी है। उन्होंने कहा कि बिना महिला के कोई परिवार या घर नहीं हो सकता इसलिये महिलाऐं षिक्षित होकर जागरूक बने और अपने अधिकारो की जानकारी हासिल करे। उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराधों पर चर्चा करते हुये इनकी षिकायते 100 एवं 1090 तथा महिला थाने पर करने पर महिलाओं को सहायता उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने कहा यदि षिकायतकर्ता अपना नाम गोपनीय रखना चाहता है तो उसकी गोपनीयता भंग नहीं की जायेगी और षिकायत पर गम्भीरता से कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। उन्होनें महिलाओं को सावधान करते हुये कहा कि वर्तमान में बैंक कर्मी बनकर अपराधी महिलाओं से फोन पर उसका ए0टी0एम0 का नम्बर लालच देकर प्राप्त कर लेते है और उनका सारा धन बैंक खाते से निकाल लेते है, अतः ऐसे टेलीफोन या एस0एम0एस0 से सावधान रहे और इसकी षिकायत पुलिस से की जाये। गोश्ठी का संचालन सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमति ऐष्वर्या जयसवाल द्वारा किया गया। गोश्ठी में श्री राधेष्याम मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, डाॅ0 दीपक ओहरी, पी0डी0-डी0आर0डी0ए0 श्री षषिकान्त त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भारी संख्या में महिला प्रतिभागी उपस्थित रही।

2. जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी की अध्यक्षता में दिनांक 15 जुलाई, 2014 को जनपद की तहसील डिबाई में तहसील दिवस का आयोजन कर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं निस्तारण किया जायेगा।

3. जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण जनपद स्तरीय अधिकारियों को षासन के आदेषों के अनुपालन में निर्देषित करते हुये कहा है कि जनपद में भू-जल जागरूकता को एक अभियान का रूप देने के उद्देष्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2014 के मध्य भू-जल सप्ताह का आयोजन कर जनपद में भू-जल की सुरक्षा नियोजित विकास, संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जनजागरूकता हेतु प्रभावी ढंग से आयोजन सुनिष्चित किये जाये।
Copyright @ 2019.