राष्ट्रीय (18/07/2014) 
सी सी रोड के जर्जर होने पर जिलाधिकारी ने एक माह का वेतन रोका|
कलैक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी ने समीक्षा के क्रम में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजना की समीक्षा के दौरान ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा द्वारा सी0सी0 रोड निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने एवं उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान इंगित की गयी कमियों को दूर न करने तथा सीसी रोड निर्माण के एक माह बाद ही सडक जर्जर होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता का एक माह का वेतन रोकने एवं उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही हेतु आरोप पत्र शासन को भेजने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि दिनांक 8 अगस्त 2014 को मेरठ में उ0प्र0 के मुख्य सचिव का मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। उनके द्वारा जनपदों में स्थलीय निरीक्षण के अन्तर्गत विशेश रूप से डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित गांव का निरीक्षण भी किया जा सकता है। अतः अधिकारी चयनित ग्राम में सभी आवश्यक विकास कार्यक्रम के विभागीय बिन्दुओं पर कार्य पूर्ण करते हुए गांव को संतृप्त किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें चकबन्दी वादों का निस्तारण एवं चकबन्दी गांव की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लम्बित शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। ऊर्जा सेक्टर के अन्तर्गत रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत चोरी के विरूद्व अभियान की समीक्षा करते हुए समग्र गांव में विद्युतीकरण के कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिये। आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति पर उन्होनें संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को विकलांग बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों तक पहुच के लिए रैम्पों के निर्माण के निर्देश दिये। राजस्व कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत कृशक दुर्घटना बीमा योजना, तहसील दिवस/जनता दर्शन एवं जन शिकायतों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उनके द्वारा ग्राम्य विकास सेक्टर के अन्तर्गत मनरेगा, इन्द्रा आवास योजना हैण्डपम्पों का रिबोर एवं निर्मल भारत अभियान की गहनता से समीक्षा करते हुए कार्याे को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। कृशि सेक्टर के अन्तर्गत जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना एवं एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब का निर्माण की समीक्षा की। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा 102 एवं 108 ऐम्बुलेंस की स्थिति अधूरे निर्माण कार्यो की समीक्षा तथा जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर विकास सेक्टर के अन्तर्गत नगरीय सफाई व्यवस्था शहरी पेयजल व्यवस्था एवं आसरा योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा पशुपालन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत अंत्योश्टि स्थलों की चाहरदीवारी निर्माण, समाज कल्याण सेक्टर के अन्र्तत समाजवादी पेंशन योजना, तथा लोक निर्माण विभाग के ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण की समीक्षा करते हुए समग्र गांव को सम्पर्क मार्गो से जोडने के निर्देश दिये। खाद्य एवं रसद सेक्टर के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटराईजेशन, परिवहन सेक्टर में ओवर लोडिंग के विरूद्व अभियान तथा अधूरे निर्माण कार्य के अन्तर्गत सडक एवं भवन निर्माण जिनकी लागत 50 लाख तक एवं 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होनें बैठक में 01 अप्रैल 2014 को पीएलए में रखी गयी धनराशि तथा उसके उपयोग की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राधेश्याम मिश्रा सहित योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियन्तागण उपस्थित रहे।

Copyright @ 2019.