राष्ट्रीय (18/07/2014) 
03 अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर 10 मोटर साईकिलो एवं फर्जी कागजात सहित गिरफ्तार|
आज दिनांक 18.07.2014 को थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 03 बदमाश चोरी की 03 मोटर साईकिलो को बेचने हेतु जनपद अलीगढ की तरफ से छतारी की तरफ आने वालेे है। स्थानीय पुलिस इस सूचना पर सतर्कता से मूडाकरीमपुर रोड की पुलिया पर चैकिंग करने लगी। दौराने चैकिंग अलीगढ की ओर से आगे-पीछे 03 मोटर साईकिलो पर सवार 03 अभियुक्त आते दिखाई दिये, जिनको
 पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साईकिलो पर सवार बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनो बदमाशो को 03 चोरी की मोटर साईकिलो सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफतार अभियुक्तो की निशादेही पर चोरी की गयी 07 अन्य मोटर साईकिलो को अभियुक्त पुष्पेन्द्र के घेर से बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-    मुकेश पुत्र रामगोपाल, निवासी ग्राम सुल्लाह, थाना अनूपशहर, जनपद बुलन्दशहर।
2-    पुष्पेन्द्र पुत्र बिन्नामी, निवासी ग्राम शेखूपुर, थाना छतारी, जनपद बुलन्दशहर।
3-    रविन्द्र राघव पुत्र डालसिंह राघव, निवासी गुड का नंगला, थाना अबागढ, जनपद एटा। हाल- कुंजपुरा थाना     देहली गेट, जनपद अलीगढ।

2-        गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हम पिछले काफी दिनो से अन्य जनपदो में मोटर साईकिल चोरी की घटनाओ को अन्जाम दे रहे है और बताया कि मोटर साईकिलो को चोरी कर उनके इंजन व चैचिस नम्बर से फर्जी रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि कागजात तैयार कर अच्छी कीमत में बेच देते है। अभियुक्तो से 10 मोटर साईकिलो के अलावा फर्जी रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं कागजात तैयार करने वाली मोहरे आदि भी बरामद
 हुई
 है। अभियुक्तो ने उपरोक्त मोटर साईकिलो को जनपद बुलन्दशहर, अलीगढ, व हाथरस आदि से चोरी करना बताया है। यह अभियुक्तो का एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो का गैंग है। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर मु0अ0सं0-225/2014 धारा 420,467,468,471 भादवि व मु0अ0सं0-निल/2014 धारा 41/102 दं0प्र0सं0 व धारा 411,414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright @ 2019.