राष्ट्रीय (19/07/2014) 
जिलाधिकारी ने किया औचिक निरीक्षण|
आज जिलाधिकारी सुश्री निधि केसरवानी द्वारा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलावठी, बी0बी0 नगर एवं समाधान दिवस तथा कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलावठी का औचक निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुये डाॅ0 अपूर्णा को अनुपस्थित पाये जाने पर उनके वेतन रोकने के आदेश दिये और स्पश्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की प्रयोगशाला एक्सरे कक्ष, प्रसूती कक्ष, दवाईयों का स्टोक रजिस्ट्रर, स्टाफ रूम, रिकवरी रूम, जननी सुरक्षा वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुये सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित मरीजो से अस्पताल द्वारा किये जा रहे उपचार एवं दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बाहर से दवा खरीदने के लिये चिकित्सको द्वारा बाध्य किये जाने की शिकायते प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जांच के आदेश दिये गये। स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सकों की उपलब्धता एवं रात दिन प्रवास स्वास्थ्य केन्द्र पर ही किये जाने की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त करने पर स्वयं चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि मेरठ एवं अन्य जनपदों से दिन प्रतिदिन आते जाते है। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों को 24 घण्टे अस्पतालों में उपलब्ध रहने के शासन के स्पश्ट आदेश है लकिन इसके बावजूद भी चिकित्सक आदेशों का पालन नही कर रहे है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात सभी चिकित्सकों का स्पश्टीकरण प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही करते हुए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा के अन्तर्गत प्रसूताओं को भोजन उपलब्ध कराने की भी जानकारी प्राप्त की। अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिदिन 300 से 400 तक मरीज ओपीडी में देखें जा रहे है।

जिलाधिकारी ने गुलावठी थाने पर आयोजित समाधान दिवस में सम्मलित होकर फरियादियों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के समय 3 फरियादी नाली एवं चकरोड के प्रकरणों केा लेकर उपस्थित हुए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये और इस दिवस को तहसील दिवस में प्राप्त प्रकरणों का भी निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बुलन्दशहर एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा राजस्व एवं नगर पालिका विद्युत एवं चकबन्दी विभाग के कर्मचारी समाधान दिवस में उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने अपने अगले निरीक्षण के क्रम में गुलावठी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए पायी गयी कमियों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर कक्ष, रसोई घर एवं हाॅस्टल का निरीक्षण करते हुए सही व्यवस्था पाये जाने पर कार्यरत वार्डन की प्रशंसा की वही दूसरी ओर नीरज शर्मा, अध्यापक की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें विद्यालय में संचालित कक्षा सात एवं आठ की कक्षाओं में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए बालिकाओं से वार्ता की उनके द्वारा रसोई में बालिकाओं के लिए तैयार किया गया खाना एवं सब्जी एवं मसालों की भी जानकारी हासिल करते हुए गुणवत्ता को परखा। वर्तमान में विद्यालय में 85 छात्राए पंजीकृत है और मौके पर निरीक्षण के समय 60 छात्राए उपस्थित पायी गयी। वार्डन द्वारा बताया गया कि वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। वार्डन द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष गैस की आपूर्ति समय पर न होनें तथा विद्यालय का पानी निकासी का रास्ता न होनें के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीबी नगर का निरीक्षण करते हुए दवाईयों का स्टाॅक रजिस्टर पूर्ण न पाये जाने पर तैनात संजीव कुमार फार्मेसिस्ट के विरूद्व नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होनें दवाईयों का स्टाॅक वार्डो का निरीक्षण, प्रसूती कक्ष, कोल्ड चैन कक्ष, ओपीडी,आदि का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाए सही पायी गयी। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्र पर 70 से 75 मरीज ही आ रहे है। अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नही पाया गया। अस्पताल में 30 बैड उपलब्ध है। अस्पताल में कोई भी एक्स रे, टैक्नीशियन तैनात न होने के कारण एक्स रे नही हो पा रहे है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा बीबी नगर में थाने पर आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण करते हुए मात्र दो समस्याए प्राप्त होने पर पुलिस कर्मचारियों से कहा कि वह समाधान दिवस का प्रचार प्रसार ग्रामीण अंचल तक करे, जिससे अधिकतर जमीनी विवादों को थानों पर आपसी सहमति एवं स्थलीय निरीक्षण कर समाधान किया जा सके। उन्होनें राजस्व विभाग के लेखपालों से कहा कि तहसील दिवसों में प्राप्त समस्याओं का भी निस्तारण समाधान दिवस में सुनिश्चित किया जाये। थाना दिवस पर कोई भी प्रकरण लम्बित नही पाया गया।

Copyright @ 2019.